कीचड़-गंदगी से परेशान लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कीचड़-गंदगी से परेशान लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन Sunil Sarawat

ब्यावरा: कीचड़ से परेशान लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

सुठालिया,ब्यावरा: सुठालिया क्षेत्र के शंकरपुरा के लोग कीचड़ व गंदगी की समस्या से परेशान हैं और इस समस्या को लेकर नगर परिषद मुर्दाबाद के नारों के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन है।

राज एक्‍सप्रेस। नगर के वार्ड क्रमांक शंकरपुरा के वार्ड वासियों द्वारा वर्षों से व्याप्त कीचड़ व गंदगी कि समस्या को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। मंगलवार को अपनी समस्या को लेकर पहले नगर परिषद कार्यालय पहुंचे वार्ड वासियों ने सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी :

इसके बाद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार प्रदीप भार्गव को वार्ड क्रमांक एक में अतिक्रमण, रोड, नाली व गंदगी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

नगर पंचायत में कई बार कर चुके शिकायत :

दरअसल, वार्ड वासियों द्वारा पिछले 5 सालों से कई बार अपनी इस समस्या को लेकर नगर पंचायत में कई शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई हल अभी तक नहीं निकल पाया है, वार्ड वासियों ने बताया कि, 20 साल से उनके वार्ड में अभी तक कोई सड़क नहीं बन पाई है, जिससे लोग परेशान हैं, घरों तक पहुंचने के लिए घुटनों तक पानी में घर तक पहुंचा जा रहा है।

इसकी शिकायत उन्होंने 'आपकी सरकार-आपके द्वार' के नगरीय स्तर के कार्यक्रम में भी की थी। बावजूद इसके अभी तक उसका कोई हल नहीं निकल पाया है। मौके से ही तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने समस्या के समाधान करने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्याम पालीवाल, पार्षद अखिलेश पालीवाल, पार्षद कैलाश मेंहर, ओम प्रकाश पालीवाल, रघुवीर सिंह सोंधिया, विक्रम सिंह सोंधिया सहित सैकड़ों वार्डवासी मौजूद थे।

इकरार अहमद सीएमओ नप सुठालिया ज्ञापन :

एक सप्ताह के भीतर ही अतिक्रमण हटवाकर नई सड़क का निर्माण करवाएंगेे, फिलहाल मौके पर इंजीनीयर को भेज रहे, अभी वैकल्पिक व्यवस्था करवाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com