अनूपपुर : फुन्देलाल ने दी विधायक निधि से दो एम्बुलेंस की सौगात

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए अपने विधायक निधि से दो एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी और हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया।
फुन्देलाल ने दी विधायक निधि से दो एम्बुलेंस की सौगात
फुन्देलाल ने दी विधायक निधि से दो एम्बुलेंस की सौगातShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनूपपुर फुंदेलाल सिंह मार्को ने कोरोना काल से लेकर आज दिनांक तक स्वास्थ केन्द्र में अपने क्षेत्र में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर लगातार विधायक निधि से कई सारी जन सुविधाएं अपने क्षेत्र की जनता के लिये प्रदाय की है। उसकी तारतम्य में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए अपने विधायक निधि से दो एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी और हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी न हो, इस पहल के लिए विधायक को समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किये। साथ में उपस्थित प्रदेश सचिव प्रेम त्रिपाठी, सीएचएमओ एससी राय, कुमार त्रिपाठी, डॉ. राज तिवारी, चंद्रभूषण त्रिपाठी, सत्येंद्र दुबे, रामखेलावन राठौर, राघवेन्द्र पटेल, आशुतोष माकौ, राजीव सिंह, राजू राम पटेल, जिला महासचिव युवा कांग्रेस समिति अन्य उपस्थित रहे।

वेंकटनगर को मिला सौगात :

विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर को एक फोर्स ट्रेक्स एम्बुलेंस विधायक निधि से प्रदान की, विधायक द्वारा विगत दिवस हरि झण्डी दिखाकर वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया था। जिसे शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गयाप्रताप सिंह, अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, धीरेंद्र सिंह भदौरिया, सतीश सिंह ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी विनोद सिंह को सौंपा। फुंदेलाल सिंह क्षेत्र की चिकित्सा सुविधा बढाने हेतु हमेशा प्रयत्नशील रहते है, इसके पूर्व आर टी पी सी आर मशीन क्रय करने के लिए सत्रह लाख ग्यारह हजार रुपए स्वीकृत किये थे, रेमेडिसिविर इंजेक्शन एवं आक्सीजन सिलेंडर के लिए भी विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराई थी। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से आग्रह कर कई लाख रुपए स्वास्थ्य सुविधा हेतु अनुदान राशि दिलाई थी। उपरोक्त सुविधा प्रदान करने पर ग्राम वासियों में हर्ष है। एम्बुलेंस सौंपने समय योगेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया (मंडलम अध्यक्ष), वेदप्रकाश ओझा (नगर अध्यक्ष), संदीप सोनी (कोषाध्यक्ष), नीलेश भट्ट, राजकुमार तोमर, मो जकरिया, हरिश्चन्द यादव, आदित्य सिंह, मो इदरीश, स्वास्थ्य कर्मचारियों में लालजी तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, जगतलाल, विद्याकान्त शुक्ला सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com