PM Modi Gwalior Visit
PM Modi Gwalior VisitRE-Bhopal

PM Modi Gwalior Visit: सिंधिया स्कूल की 125 वीं वर्षगांठ पर PM मोदी करेंगे ग्वालियर का दौरा

PM Modi MP Visit: पीएम मोदी विशेष विमान से शाम करीब 4:30 बजे दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। पीएम 4:55 बजे तक सिंधिया स्कूल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हाइलाइट्स :

  • पीएम कई अन्य प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।

  • प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर में स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

  • जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं।

  • सिंधिया स्कूल के पूर्व छात्रों को माधव अवार्ड प्रदान करेंगे पीएम मोदी।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सिंधिया स्कूल की 125 वीं वर्षगांठ पर ग्वालियर का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर में स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगे।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:

पीएम मोदी विशेष विमान से शाम करीब 4:30 बजे दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। पीएम 4:55 बजे तक सिंधिया स्कूल कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ग्वालियर में करीब 2 घंटे रुकेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम कई अन्य प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी सिंधिया स्कूल के पूर्व छात्रों से मुलाकात भी करेंगे। सिंधिया स्कूल के पूर्व छात्रों को हर साल माधव अवार्ड प्रदान किया जाता है। इस साल छात्रों को ये अवार्ड प्रधानमंत्री नरेंद मोदी देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, मैं सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस पर छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और पूर्व छात्रों से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। सिंधिया स्कूल ने शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com