PM Narendra Modi In Sagar
PM Narendra Modi In SagarRE-Bhopal

LIVE: जिस सनातन ने महात्मा गांधी को प्रेरित किया उसे घमंडिया गठबंधन समाप्त करना चाहता है- PM मोदी

PM Narendra Modi In Sagar: पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार सागर में 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। देश के किसी राज्य का एक साल बजट भी इतना नहीं होगा जितना आज यहां केंद्र खर्च करेगी।

हाइलाइट्स :

  • पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना।

  • ओपन जीप में कार्यक्रम स्थल पहुंचे पीएम मोदी।

  • पीएम ने कहा रानी दुर्गावती की पांच सौ वीं जयंती को धूमधाम से मनाएंगे।

भोपाल, मध्यप्रदेश। जिस सनातन ने महात्मा गाँधी को प्रेरित किया...उनके आखिरी शब्द थे हे राम! उस सनातन को ये लोग खत्म करना चाहते हैं। जिस सनातन से प्रेरित होकर अहिल्या बाई होल्कर ने देश के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किये उसे ये लोग समाप्त करने आये हैं। ये सनातन की ही ताकत थी जिससे प्रेरित होकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने कहा मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी उसे ये घमंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन समाप्त करना चाहता है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले के बीना में पेट्रो केमिकल रिफायनरी के विस्तारीकरण शिलान्यास कार्यक्रम में कही। बीना में 50 हजार करोड़ की लागत के इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास के साथ-साथ 10 परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी गई। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल तक ओपन जीप में पहुंचे। उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

घमंडिया गठबंधन की रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला:

पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा बनाये गए गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, दुनिया में भारत विश्वामित्र की तरह उभर रहा है लेकिन कुछ ऐसे दल भी हैं जिन्होंने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया। इस गठबंधन को कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेतृत्व और नेता तय नहीं लेकिन इन्होने पिछले दिनों मुम्बई में हुई बैठक में अपनी नीति, रणनीति बना ली है। वो रणनीति है भारत की संस्कृति पर हमला करने की। इनका निर्णय है भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इनकी नीयत है भारत को जिस परंपरा ने हजारों वर्षों से जोड़ा है उसे समाप्त कर दो। जिस सनातन से प्रेरित को अहिल्या बाई होल्कर ने देश के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किये उसे ये लोग समाप्त करने आये हैं। ये सनातन की ताकत थी जिससे प्रेरित होकर झांसी की रानी ने कहा मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी। जिस सनातन ने महात्मा गाँधी को प्रेरित किया...उनके आखिरी शब्द थे हे राम! उस सनातन को ये लोग खत्म करना चाहते हैं।

भोपाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भोपाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RE-Bhopal

बुंदेलखंड की धरती वीरों की धरती : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, बुंदेलखंड की ये धरती वीरों की धरती है... इस भूमि को बीना और बेतवा दोनो का आशीर्वाद मिला है और मुझे एक महीने में दूसरी बार सागर आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमिपूजन में आया था, आज मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है। आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है उन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। हमारे देश के किसी राज्य का एक साल बजट भी इतना नहीं होगा जितना आज यहाँ केंद्र खर्च करेगी। ये परियोजना गरीब और मध्यम परिवारों के सपनों को पूरा करेगी।

पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स से आत्मनिर्भर बनने में मदद: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, आजादी के इस अमृतकाल में हर देशवासी ने अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, इस संकल्प की सिद्धि के लिए जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो, हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें। आज भारत पेट्रोल डीजल बाहर से मंगाता है, हमें पेट्रोकैमिकल के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है। आज बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।

लंबे समय तक देश पर राज करने वालों ने भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं दिया: पीएम मोदी

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, किसी भी देश या राज्य के विकास के लिए यह आवश्यक है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले, भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे। इन प्रोजेक्ट्स से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा अवसर बढ़ेंगे। आज की पीढ़ी को याद नहीं होगा लेकिन मध्यप्रदेश में एक वो भी दिन था जब मध्यप्रदेश की पहचान देश के सबसे खस्ताहाल राज्यो में हुआ करती थी। आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक देश में राज किया, उन्होंने भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं दिया। ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश में उद्योग कैसे लगते? जब आपने हमें मौका दिया, तब हमने मध्यप्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई यहां कानून व्यवस्था को स्थापित किया। कांग्रेस ने बुंदेलखंड को सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं से तरसा दिया था।

सनातन को मिटा कर देश को गुलामी में धकेलना चाहता हैं घमंडिया गठबंधन- PM मोदी

पीएम ने सनातन पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, जिस सनातन से प्रेरित होकर विवेकनंद ने सामाजिक उत्थान का कार्य किया उसे ये लोग समाप्त करना चाहते हैं। जिस सनातन से लोकमान्य तिलक प्रेरित हुए और गणेश पूजा की परंपरा बनाई उसे ये इंडी (I.N.D.l.A.) गठबंधन समाप्त करना चाहता है। जो सनातन संस्कृति शबरी की पहचान है, महर्षि वाल्मीकि का आधार है ,जिस सनातन ने भारत को वर्षों से जोड़ रखा उसे ये लोग खंड-खंड करना चाहते हैं। आज इन लोगों ने खुलकर इसका विरोध शुरू कर दिया है। आने वाले समय में यह अपने हमले और बढ़ने वाले हैं। सनातन को मिटा कर ये लोग फिर एक बार देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमें संगठन की ताकत से इन्हे रोकना है। वंचितों को वरीयता ही है भाजपा का मूलमंत्र। भाजपा की सरकार एक संवेदनशील सरकार है।

उनका ट्रैक रिकॉर्ड सुना करिये मेरा देखा करिये- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मोदी की गारंटी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने हैं उनका ट्रैक रिकॉर्ड सुना करिये मेरा देखा करिये। हमने गरीबों को पक्के घर की गारंटी दी थी आज 45 लाख मकान बन चुके हैं। हर घर टॉयलेट, धुंआ मुक्त रसोई, बैंक खाता की गारंटी भी हमने पूरी कर दी है। इस रक्षाबंधन पर हमने गैस के सिलेंडर के दाम में कमी की। अब देश में 75 लाख और बहनों को गैस कनेक्शन दिया जाएगा यह निर्णय हमनें कल (बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक) की बैठक में की है।

भारत ने गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़ दिया : PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, लाल किले से मैंने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और सबका प्रयास के संबंध में विस्तार से चर्चा की थी। मुझे ये देखकर गर्व होता है कि भारत ने गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर स्वतंत्र होने के स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना शुरु कर दिया है। कोई भी देश जब ऐसा ठान लेता है तो उसका कायाकल्प शुरु हो जाता है। आपने G-20 समिट के दौरान देखा है, गांव गांव के बच्चे के मुँह पर G-20 शब्द आत्मविश्वास से गूँज रहा है।

G-20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, G-20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित हैं। इसकी सफलता का श्रेय मोदी को नहीं, आप सबको जाता है। ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से आए विदेशी मेहमान कह रहे थे कि ऐसा आयोजन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।भारत की विरासत और समृद्धि को देखकर वे बहुत ही प्रभावित थे। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और खजुराहो में भी जी20 की बैठक हुई थी, उन बैठकों में शामिल होकर जो गए हैं, वो आपका गुणगान गा रहे हैं।

सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, सिंचाई परियोना से बुंदेलखंड के लोगों को लाभ होने वाला है। मध्यप्रदेश में 65 लाख लोगों के घर तक नल से जल पहुँचाया जा रहा है। हमारी सरकार बुंदेलखंड के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 5 सौ वीं जयंती को धूमधाम से मनाएगी। सरकार की डबल इंजन की सरकार का लाभ सबसे ज्यादा वंचितों को हुआ। भारत दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। मध्यप्रदेश का सहयोग इसमें होगा।

सीएम शिवराज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए
सीएम शिवराज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएRE-Bhopal

कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा- सीएम चौहान

सीएम चौहान ने केन-बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत होने की जानकारी देते हुए कहा कि, G-20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश पधारे हैं, उनका हार्दिक अभिनंदन। आज पूरी दुनिया में मोदी मंत्र गूँज रहा है... बुंदेलखंड की धरती जिसे कांग्रेस ने पिछड़ा रखा, आज यहां 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली है। पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स की सौगात से बीना सहित आसपास के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।बीना के साथ-साथ आज पूरे प्रदेश को अनेक सौगात देने प्रधानमंत्री मोदी आए हैं। कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा, लेकिन अब केन-बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत हो गई है, इस योजना से बुंदेलखंड का 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी- सीएम चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वो अभिशाप थे मध्यप्रदेश के लिए, लेकिन प्रधानमंत्री वरदान बनकर आए हैं। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। जीवन स्वयं के लिए नहीं हैं, वे देश और जनता के लिए जीते हैं। उनका एक एक क्षण देश के लिए समर्पित है.. मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और देश की सेवा करते रहें यही कामना है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएRE-Bhopal

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति कर रहा है। 2014 तक देश के 45 प्रतिशत परिवारों को गैस सिलेंडर नहीं मिलते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी आज देशवासियों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दे रहे हैं। कोरोना संकट में जब दुनिया आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही थी तब भारत स्वदेशी वैक्सीन बनाकर दुनिया को दे रहा था, गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा था। डबल इंजन की भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश भी प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि, मध्यप्रदेश में 2014 में 2,854 पेट्रोल पम्प थे आज 5,938 हो गए। एलपीजी कनेक्शन 70 लाख थे अब 185 लाख हो गए हैं। सीएनजी के स्टेशन पहले 15 थे आज 275 हैं। आज जिस पेट्रोल केमिकल प्लांट का विस्तारीकरण हो रहा उससे बुंदेलखंड में रोजगार और विकास के नए अवसर सृजित होंगे।

सीएम चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत सांची स्तूप का लघु स्वरुप भेंट करके किया
सीएम चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत सांची स्तूप का लघु स्वरुप भेंट करके कियाRE-Bhopal
कार्यक्रम में पीएम मोदी ओपन जीप से पहुंचे
कार्यक्रम में पीएम मोदी ओपन जीप से पहुंचेRE-Bhopal

कार्यक्रम में पीएम मोदी ओपन जीप में सीएम चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ आए। उनका बीना में भव्य स्वागत किया गया। यहाँ पहुंच कर पीएम मोदी ने बिना रिफाइनरी की प्रदर्शनी मॉडल से इस प्रोजेक्ट की बारीकियों को भी समझा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com