आज से मध्यप्रदेश में शुरू होगी पीएमश्री पर्यटन हेली और वायु सेवा, CM करेंगे शुभारंभ

Madhya Pradesh News: आज सीएम मोहन यादव पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा व पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ करेंगे, मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह सेवा शुरू की जा रही है।
मध्यप्रदेश में शुरू होगी पर्यटन हेली और वायु सेवा
मध्यप्रदेश में शुरू होगी पर्यटन हेली और वायु सेवाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • आज सीएम करेंगे पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा व पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ

  • मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस सेवा की शुरुआत

  • इसके शुरु होने से पर्यटकों को भीतर हवाई मार्ग के जरिए तीव्र यात्रा का माध्यम मिलेगा

Madhya Pradesh News: आज गुरुवार से मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इस सेवा का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से करेंगे। कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

CM द्वारा पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा व पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ

मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में राजा भोज एयरपोर्ट पर स्थित स्टेट हैंगर पर गुरुवार दोपहर को एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इस कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम मोहन यादव पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे।

बता दें, मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत होने वाली है। इसका मकसद प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों तक हवाई मार्ग से आवागमन सुगम बनाना और दूरस्थ क्षेत्रों तक पर्यटन का लाभ पहुंचाना है। इस सेवा के शुरू होने के बाद प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के पहुंचने में और ज्यादा आसानी होगी। हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपए तक हो सकता है। पहले चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पचमढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।  

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com