बैतूल में कंगना का विरोध करने वाले कांग्रेसियों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

बैतूल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के बैतूल जिले में इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत की 'धाकड़' फिल्म की शूटिंग चल रही है, इस बीच कंगना का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने दर्ज किया केस।
कंगना का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
कंगना का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरणSocial Media

बैतूल, मध्यप्रदेश। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की 'धाकड़' फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चल रही है, इस बीच 12 फरवरी को कंगना के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया था, बता दें कि कांग्रेसियों ने कोल हैंडलिंग प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए थे, इसके बाद पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भांजी थी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज :

बता दें कि बैतूल जिले के सारणी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध करने वाले कांग्रेसियों पर पुलिस ने बलवा करने और पुलिस पर हमला करने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। एएसपी ने आज बताया कि सारणी मार्ग के गुणवंत बाबा मंदिर के पास कल रात को प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव एवं ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव से शाहपुर के एसडीएम, पटवारी, आरक्षक, विक्रम और धीरज घायल हो गए हैं।

एएसपी ने बताया-

पुलिस ने ट्रैक्टर रैली में शामिल कुछ ट्रैक्टरों को जप्त किया है, कांग्रेस नेता मनोज समेत अन्य प्रदर्शनकारियों पर बिना अनुमति रैली निकालने, बलवा करने, चक्काजाम करने, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों पर हमला करने, पथराव करने के अलावा शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है, उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत ताप गृह सारणी के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) एरिया में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म "धाकड़" की करीब दस दिन से शूटिंग चल रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया था, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है, इस मामले को लेकर बैतूल युवक कांग्रेस ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर मांग की थी कि कंगना रनौत दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगे वरना उन्हें बैतूल जिले में फिल्म धाकड़ की शूटिंग नहीं करनी दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com