चोरी के मोबाईल किए जप्त
चोरी के मोबाईल किए जप्तRE

पुलिस ने सात आरोपी सहित चोरी के चार लाख रुपए के एंड्राइड मोबाईल किए जप्त

21 फरवरी 2023 को फरियादी जसराज निवासी बड़वाह ने थाना बड़वाह पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।जिसमे फरियादी ने दुकान में रखे मोबाईल रेडमी, एवं रीयल कंपनी के एन्ड्राईड मोबाईल चोरी होने की बात कही थी ।

विकास पवार बड़वाह ।  विगत दिनों नर्मदा रोड स्थित सुरज मार्केट के समीप संचालित जस्सी मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात घटित हुई थी । जहा चोरों ने दुकान के पीछे वाली दीवार में होलकर के करीब 35 मोबाइल चोरी किए थे । इस वारदात से जुड़े आरोपियों की तलाश बड़वाह पुलिस काफी दिनों से कर रही थी।जिसमे बड़वाह पुलिस टीम ने वारदात करने वाले  तीन आरोपी और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया ।जिसकी जानकारी थाना इंचार्ज रामजीलाल डुडवे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी ।

श्री डुडवे ने बताया की इस मामले से जुड़े आरोपीयो की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और एसडीओपी विनोद दिक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई । जिसमें थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था । उल्लेखनीय है की 21 फरवरी 2023 को फरियादी जसराज निवासी बड़वाह ने थाना बड़वाह पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।जिसमे फरियादी ने दुकान में रखे मोबाईल रेडमी, एवं रीयल कंपनी के एन्ड्राईड मोबाईल चोरी होने की बात कही थी ।  

आरोपी पकड़ने के लिए सूचना तंत्र किए मजबुत

 पुलिस टीम ने चोरी के आरोपी की तलाश हेतु सोशल मिडिया व विभिन्न जिलों की पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी थी । जिसके आधार पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खारकुआं में एक व्यक्ति सस्ते दामों में किश्त पर मोबाईल बेच रहा है । सूचना पर श्री गोयल ने टीम को रवाना किया । टीम सदस्यो ने सस्ते दामों में बेचने वाले व्यक्ति राजु पिता मगन डावर निवासी खारकुआ थाना नानपुर जिला अलीराजपुर को पकडा।जिससे पूछताछ करने पर बताया कि मै बडवाह में मजदुरी करता था । जिससे कि बडवाह के कालु शर्मा, एवं पियुष शर्मा से जान पहचान हो गई थी । हम तीनों ने मिलकर बडवाह में इंदौर खण्डवा रोड पर स्थित मोबाईल दुकान से अलग-अलग कंपनी के एन्ड्राईड मोबाईल चोरी किये  थे । जिन्हे लालसिंग चौहान, पवन चौहान,चमारिया तोमर,राकेश चौहान को बेचे थे ।

टीम सदस्यो ने पवन चौहान, चमारिया तोमर, राकेश चौहान तथा लालसिंग चौहान के कब्जे से अलग-अलग कंपनीयों के चार लाख रुपए के एन्ड्राईड मोबाईल जप्त किये ।जिसके बाद आरोपी राजु डावर से विस्तृत पूछताछ करने के बाद उसका साथी पीयूष शर्मा एवं कालु शर्मा को ग्रीन भण्डारी कालोनी बड़वाह से पकडा । 

यह आरोपी हुए गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले से जुड़े आरोपी राजु पिता मगन डावर उम्र 25 निवासी खारकुआ जिला अलीराजपुर, कालु पिता प्रदीप शर्मा निवासी  गुरुवा मोहल्ला बड़वाह, पीयुष पिता प्रदीप शर्मा उम्र 22  निवासी भण्डारी कोलीनी बडवाह ,चमारिया पिता बोदरसिह तोमर उम्र 35  निवासी सेंजगाँव रोड, नानपुर जिला अलीराजपुर ,पवन पिता नवलसिह चौहान निवासी खारकुआ  जिला अलीराजपुर,लालसिंह पिता मालु चौहान उम्र 19 निवासी तीती जिला अलीराजपुर,राकेश पिता सुमारिया चौहान उम्र 19 निवासी तीती जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया है ।जिन्हे न्यायालय पेश किया जायेगा ।इस मामले की तहकीकात में उप निरीक्षक रामजीलाल डुडवे, सहायक उप निरीक्षक दिनेश उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक चम्पालाल कास्डे, आरक्षक महिपाल रावत, आरक्षक रिंकु जाट, आरक्षक सुर्या रघुवंशी, आरक्षक विनोद कुमार यादव एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक सुदर्शन,आरक्षक अभिलाष डोंगरे तथा एसडीओपी कार्यलाय से प्रधान आरक्षक संदीप चौहान का विशेष योगदान रहा ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com