इंदौर: पुलिस ने किये चंपू की मां के घर से दस्तावेज जब्त

इंदौर, मध्य प्रदेश: लसूड़िया थाने पर रिमांड पर चल रहा भूमाफिया चम्पू की माँ के घर पुलिस ने छापा मारकर दस्तावेज जब्त किये।
इंदौर: पुलिस ने किये चंपू की मां के घर से दस्तावेज जब्त
इंदौर: पुलिस ने किये चंपू की मां के घर से दस्तावेज जब्तSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। जमीन फर्जीवाड़े का आरोपी भू-माफिया चंपू अजमेरा लसूड़िया पुलिस के पास रिमांड पर है। थाने में उससे पूछताछ हो रही है। यहां उसे 10 मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के बाद पुलिस ने तुकोगंज स्थित उसकी मां के घर छापा मारकर घोटाले संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। टीआई इंद्रमणी पटेल के अनुसार चंपू उर्फ रितेश अजमेरा के खिलाफ फीनिक्स देवकॉन जमीन घोटाले में पूछताछ हो रही है, आरोपित पर 10 मामले दर्ज हैं। पहले उसे चार केसों में गिरफ्तार किया था। बुधवार को छह अन्य मामलों में भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चंपू ने कबूला कि कुछ दस्तावेज मां चंदाबाई के घर छिपाए थे। दोपहर को पुलिस साउथ तुकोगंज पहुंची और चंदा के घर से दस्तावेज जब्त कर लिए।

बॉबी छाबड़ा का राजदार और भाई रिमांड पर :

उधर भू-माफिया बॉबी छाबड़ा के राजदार और चचेरे भाई से कनाडिय़ा पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों को दस्तावेज बरामद करने के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपितों से अन्य थानों की पुलिस भी पूछताछ कर रही है।

कनाड़िया टीआई आर.डी. कानवा के अनुसार बॉबी के विरुद्ध सेंट्रल गवर्नमेंट सहकारी संस्था में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। इस मामले में बॉबी ने चचेरे भाई सतवीर सिंह छाबड़ा और करीबी संदीप रमानी का नाम भी कबूला था। सतबीर दस्तावेजों में हेराफेरी और संदीप सदस्यों को धमकाने, फर्जी सदस्य बनाने में लिप्त रहा है। केस दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए थे, जिन पर इनाम घोषित हुआ था। पुलिस ने गत दिनों दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com