पीओएस मशीन से पुलिस करेगी चालान वसूली : एडीजी जनार्दन
पीओएस मशीन से पुलिस करेगी चालान वसूली : एडीजी जनार्दनSocial Media

पीओएस मशीन से पुलिस करेगी चालान वसूली : एडीजी जनार्दन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी. जनार्दन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मध्य पीओएस मशीनें प्रदान करने के लिए गत दिवस एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं से पीओएस (पाइंट ऑफ सेल) मशीन से चालान वसूली होगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी. जनार्दन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मध्य पीओएस मशीनें प्रदान करने के लिए गत दिवस एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। उन्होंने बताया कि इससे चालानी कार्यवाही में गति आएगी। एक सप्ताह में चार अन्य बैंकों के साथ भी एमओयू साइन होंगे।

एडीजी श्री जनार्दन ने बताया कि बैंकों को मशीनें प्रदान करने के लिए कार्य क्षेत्र आवंटित कर दिए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भोपाल संभाग के चार जिलों के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नरेट और सागर संभाग के छह जिले आवंटित किए हैं। बैंक द्वारा 300 पीओएस मशीनें दी जाएंगी। इसके साथ ही चार अन्य बैंकों द्वारा भी एक सप्ताह में एमओयू साइन किए जाकर 1500 पीओएस मशीनें प्रदान की जाएंगी। श्री जनार्दन ने बताया कि यूजर फ्रेंडली पीओएस मशीनों के उपयोग के लिये जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे पुलिस कर्मी चालान वसूली का कार्य बेहतर तरीके से कर सकेंगे। उल्लंघनकर्ताओं से वसूली भी त्वरित की जा सकेगी। बैंक के अधिकारी तथा तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा एनआईसी के साथ मिलकर जिला मुख्यालयों पर पीओएस मशीन संचालन संबंधी प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

सोमवार को हुए एमओयू हस्ताक्षर में अनुराग भार्गव डीजीएम, विजय कटारिया एडीजी (कल्याण), डी. श्रीनिवास राव एडीजी (प्रशासन), अनिल कुमार एडीजी (योजना एवं प्रबंध), चंचल शेखर एडीजी (एससीआरबी), विवेक शर्मा आईजी (प्रशासन), मनोज राय एआईजी (पीटीआरआई), स्वदेश श्रीवास्तव जीएम (एनआईसी) सहित बैंक एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com