सीधी पेशाब कांड पर गरमाई राजनीति, BJP पर Congress का तंज- "ये आरोपी है या आपका मेहमान"
MP Politics: सीधी जिले में जनजाति समुदाय से आने वाले एक व्यक्ति के साथ बेहद आपत्तिजनक और अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश से लेकर केंद्र तक सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर पॉलिटिकल वॉर छिड़ गया है, इस बीच अब मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भाजपा को फिर घेरते हुए कहा कि, ये आरोपी है या आपका मेहमान।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट:
इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- बीजेपी की बेशर्मी की हद देखिये, आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करने वाला बीजेपी नेता हीरो बनकर थाने पहुँचा, पुलिस से दुआ सलाम भी हुई; सीएम जी, ये आरोपी है या आपका मेहमान।
कांग्रेस ने कहा कि, सीधी में एक बीजेपी नेता ने आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब की, मुख्यमंत्री पीड़ित युवा से मिलने नहीं जा रहे बल्कि पीड़ित युवा को 700 किलोमीटर दूर बुलाकर दर्शन देंगे। शिवराज जी, ये भी अमानवीयता ही है। कल भी बीजेपी ने दरिंदगी की आज भी दरिंदगी जारी है। आदिवासी अत्याचार में मध्यप्रदेश बना नंबर वन- शिवराज जी, आपके 18 सालों का शासन आदिवासियों पर जुल्म और अत्याचार की अनंत दास्तान है। मध्यप्रदेश की पहचान आदिवासी अत्याचार से होने लगी है।
इससे पहले प्रदेश के सीधी जिले के वायरल वीडियो के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा बयान सामने आया था। भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरते हुए राहुल व प्रियंका गांधी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे है, मध्यप्रदेश की घटना भाजपा का आदिवासियों के प्रति असली चरित्र है।
जानिए पूरी खबर:
सीधी जिले में जनजाति समुदाय से आने वाले एक व्यक्ति के साथ बेहद आपत्तिजनक और अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद कल इस मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो में दिखायी दे रहा है कि एक लाचार सा दिख रहा व्यक्ति बैठा हुआ है और सिगरेट का धुंआ उड़ा रहा एक अन्य व्यक्ति उसके साथ अमानवीय और बेहद बेहूदा हरकत करते हुए व्यवहार कर रहा है।
इस मामले में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला को पुलिस टीम ने देर रात उसके गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया था। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।