देश विरोधी नारे लगाने पर गरमाई MP की सियासत: अब भाजपा MLA शर्मा का सामने आया तीखा बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: उज्जैन में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारों पर भाजपा विधायक ने बयान देते हुए कहा- कुछ दिन गुजारिए तालिबान में...हिंदुस्तान विरोधी नारा लगाने वालों को कुचल दिया जाएगा।
का सामने आया तीखा बयान
का सामने आया तीखा बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई मुद्दों पर राजनीतिक गलियारे में जहां राजनेताओं के बीच आपसी बहस की खबरें सामने आती ही रहती हैं, इस बीच ही देश विरोधी नारे लगाने पर मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई, बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारों पर भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा बयान दिया है।

भाजपा MLA शर्मा का बयान

मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारों पर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने बयान देते हुए कहा है कि कुछ दिन गुजरिए तालिबान में...हिंदुस्तान विरोधी नारा लगाने वालों को कुचल दिया जाएगा।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा बोले-

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- माँ का दूध पिया है तो, कुछ दिन तो गुज़ारो तालिबान-अफगानिस्तान में जाकर रहकर दिखाओ। "यह देश बाबा साहेब द्वारा बनाएँ संविधान से चलेगा, जो भारत विरोधी नारे लगाएगा उसे कुचल दिया जाएगा! जिन्हें तालिबानी पसंद वो कुछ दिन गुज़ारे तालिबान में...

'पाकिस्तान जिंदाबाद!' MP में लगे देश विरोधी नारे

ये मामला उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र से मामला सामने आया था, यहां गीता कॉलोनी में त्योहार मनाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, इस दौरान 'या हुसैन' के नारों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया, उन्होंने भीड़ के बीच 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा दिए, इन नारों से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। यहां कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया।

बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के गीता कॉलोनी इलाके में लोगों की भीड़ के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना का पुरजोर विरोध किया है, सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया कि इस तरह की तालिबानी मानसिकता किसी भी हालत में बर्दाशत नहीं की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com