POWER SUPPLY : बिजली ट्रांसमिशन लाइनों में उलझा चाइनीज मांझा, सप्लाई हुई प्रभावित, दर्ज की गई FIR

जिला प्रशासन ने ट्रांसमिशन लाइनों के पास के इस हिस्से को संवेदनशील घोषित करते हुए इस स्थान के आसपास पतंग उड़ाना प्रतिबंधित किया है।
Power Supply
Power SupplyRE Jabalpur
Author:

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ) के 220 केवी सबस्टेशन गोविंदपुरा से निकलने वाली 132 के वी लाइनों में बच्चों द्वारा चीनी मांझा के साथ पतंग उड़ाते समय 132  के व्ही की विभिन्न लाइनों में पतंग फंसने  और चीनी माझा के लाइनों में उलझ जाने के कारण  9 और 10 मार्च को भोपाल के ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशन में व्यवधान हुआ ।

एमपी ट्रांसको के कर्मियों ने  9 मार्च की रात्रि में इन लाइनों में  फंसी हुई पतंगों के साथ उलझे हुए मांझे को निकाला और रात्रि में विद्युत पारेषण सामान्य किया पर पुनः 10 मार्च को सुबह बच्चों द्वारा  उड़ाई पतंगों के साथ चाइनीज मांझा  अति उच्च दाब लाइनों में फिर से फंसने के कारण ट्रांसमिशन सिस्टम में व्यवधान आया ।

इन लाइनों में हुआ व्यवधान

ट्रांसमिशन लाइन  में मांझा फंसने  के कारण 9 मार्च को 132 केवी भोपाल बैरसिया  लाइन   सायंकालीन लगभग 5 बजे ट्रिप हो ग ई  और इसके कारण 220 केवी सबस्टेशन गोविंदपुरा में 200 एम  वी ए के पावर ट्रांसफार्मर , 132 केवी भोपाल अमरावत खुर्द , 132 के व्ही भोपाल बागरोदा  के साथ 220 केवी भोपाल आदमपुर लाइन भी ट्रिप हुई  जिससे   बीएचईएल और रेलवे  ट्रैक्शन फीडर सुखी  के अलावा 132 केवी सबस्टेशन अयोध्या नगर तथा सीपीआरआई में व्यवधान हुआ ।

विदिशा से सप्लाई लेकर चालू किया रेलवे ट्रेक्शन फीडर

इस ट्रिपिंग के कारण 132 के वी सबस्टेशन  रेलवे फीडर सूखी में 15 मिनट का व्यवधान रहा  एम पी ट्रांसको द्वारा 220 केवी सब स्टेशन विदिशा से सप्लाई लेकर  फीडर  में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई  132 के व्ही बीएचएल फीडर में करीब 1 घंटे 25 मिनट का व्यवधान रहा।

क्षेत्र में पतंग उडाना है प्रतिबंधित

एमपी ट्रांसको के भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर सुबह इस लाइन के स्थान से पतंग उड़ाने वालों को दूर किया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने  भी ट्रांसमिशन  लाइनों के पास के इस हिस्से को संवेदनशील घोषित करते हुए इस स्थान के आसपास  पतंग उड़ाने प्रतिबंधित किया हुआ है।  आज की घटना से हालांकि विद्युत  व्यवधान जरूर हुआ पर पर एमपी ट्रांसको के प्रोटेक्शन सिस्टम के 100 प्रतिशत संवेदनशीलता से कार्य करने से जानमाल की हानि से बचाया जा सका।

थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी

एमपी ट्रांसको भोपाल के सहायक अभियंता आशीष जैन ने  घटना की रिपोर्ट  अशोक गार्डन थाने में दर्ज कराई है ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com