पेंच जल विद्युत गृह का निरीक्षण करने अचानक पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर
पेंच जल विद्युत गृह का निरीक्षण करने अचानक पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमरSocial Media

पेंच जल विद्युत गृह का निरीक्षण करने अचानक पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पेंच जल विद्युत गृह टोटलादोह में गुरुवार को अचानक पॉवर हाउस पहुंच गए और प्लांट का निरीक्षण किया तथा यूनिट खराब होने की वजह अधिकारियों से पूछी।

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पेंच जल विद्युत गृह टोटलादोह में 80 मेगावाट की एक यूनिट खराब होने की खबर मिलते ही गुरुवार को अचानक पॉवर हाउस पहुंच गए और प्लांट का निरीक्षण किया तथा यूनिट की खराब होने की वजह अधिकारियों से पूछी।

श्री तोमर ने मुख्य अभियंता जल विद्युत श्री शुक्ला से प्लांट की स्थिति जानी तथा यूनिट खराब होने की वजह पूछी। उन्होंने कहा कि प्लांट का मेंटेनेंस किस एजेंसी ने कब किया था, उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। श्री तोमर ने कंपनी के एमडी मंजीत ङ्क्षसह को फोन पर निर्देश दिए कि यदि प्लांट की यूनिट तकनीकी खराबी की वजह से बंद हुई है तो इसे जल्द से जल्द सुधरवाया जाये। उन्होंने कहा कि यदि यूनिट खराब होने की वजह कुप्रबंधन है तो दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाय। श्री तोमर ने कहा कि हमें विद्यत उत्पादन को बढ़ाने तथा बिजली कि आपूर्ति बेहतर करने के लिए व्यवस्था में परिवर्तन लाना है। यह सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव होगा। उन्होंने प्लांट इंचार्ज पी एन गजभिए को यूनिट खराब होने के कारणों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने पॉवर हाउस के सुरक्षा गेट का आवक-जावक रजिस्टर भी चेक किया तथा साल भर का लेखा जोखा पूछा। फायर उपकरणों की जांच करने पर उपकरण खाली मिले जिसे उन्होंने घोर अपतिजनक स्थिति बताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com