भोपाल में Doctors Day पर आयोजित कार्यक्रम, CM ने डॉक्टरों को किया सम्मानित

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day 2021) मनाया जाता है, इस अवसर पर आज भोपाल स्थित मिंटो हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुए।
भोपाल में Doctors Day पर आयोजित कार्यक्रम
भोपाल में Doctors Day पर आयोजित कार्यक्रम Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day 2021) मनाया जाता है, यह खास दिन समाज में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करने के लिए है, डॉक्टर्स डे देश के डॉक्टरों के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है, इस खास अवसर पर आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुए।

मिंटो हॉल में DoctorsDay पर संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Doctors Day 2021 के अवसर पर राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। नेशनल डॉक्टर्स डे पर सीएम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया है।

आज नेशनल डॉक्टर्स डे पर मैं प्रदेशभर मैं बैठी डॉक्टर्स की टीम को हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ, आप सभी ने कोरोना काल में जिस कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है, उसकी प्रशंसा शब्दों में करना असंभव है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

मिली जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना काल में पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी दिवंगत डॉक्टर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की है, कोरोना संक्रमित काल में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ हज़ारों-लाखों कोरोना मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स से आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद कर रहे हैं, वहीं मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों के डॉक्टर्स से वर्चुअली जुड़े हैं।

सीएम शिवरा ने कहा-

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना हमारा परम कर्तव्य है। हमें कोरोना की थर्ड वेव का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना है। ऑक्सीजन, दवाओं और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ हमारे द्वारा की जा रही हैं, आज कृतज्ञ मध्यप्रदेश अपने दूसरे भगवान 'डॉक्टर्स' को प्रणाम करता है। हम आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, मुझे इस बात का गर्व है कि लोगों में सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वास बढ़ा है।

बता दें कि सुबह ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कोविड जैसी विकट महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा, समर्पण व पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा से करने वाले सभी डॉक्टर्स को National Doctors Day के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं, अपना जीवन मानवता की सेवा को समर्पित करने वाले डॉक्टर्स सही मायनों में देवदूत हैं।

प्रदेश में मानव सेवा की मिसाल बने सभी डॉक्टर्स के जज़्बे को सलाम!

सीएम शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com