स्क्रीनिंग से कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं : कलेक्टर

जिले में 15 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा निरोगी काया अभियान, कलेक्टर भार्गव ने कहा कि वर्ष 2019-20 में निरोगी काया अभियान में जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा सहित बीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा सहित बीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।राज एक्सप्रेस संवाददाता।

रायसेन, मध्य प्रदेश। जिले में हेल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्रों के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में ब्लड प्रेशर डायबिटीज और कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों की समय पूर्व पहचान कर उपचार के लिए 15 अगस्त से 30 सितम्बर तक निरोगी काया अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि सभी अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। यह बात कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निरोगी काया अभियान के संबंध में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए।कलेक्टर भार्गव ने कहा कि वर्ष 2019-20 में निरोगी काया अभियान में जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

हमें इस वर्ष भी अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाना है। जिले में अभियान की सफलता और सुचारू क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तर से जिला स्तर तक कार्ययोजना तैयार की जाए।

अभियान के तहत प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जाए और यदि कोई व्यक्ति असंचारी रोग से पीड़ित है तो उसका त्वरित उपचार भी प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अवस्था में ही बीमारी का पता चलने और त्वरित उपचार प्रारंभ होने से बीमारी जल्दी ठीक हो जाती है तथा गंभीर स्थिति नहीं बनती। उन्होंने कहा कि अभियान की प्रत्येक स्तर पर सघन मॉनीटिरिंग भी की जाए।

स्वास्थ्य के प्रति लोगों को भी करें जागरूक :

कलेक्टर भार्गव ने कहा कि लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। उन्हें बीमारियों के लक्षण उससे बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी जाए। जिससे कि यदि किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण दिखे तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जॉच कराए। इसके साथ ही लोगों को संतुलित आहार बेहतर खान-पान नियमित योग प्राणायाम तथा व्यायाम करने की सलाह दी जाए।

जिले में 20 पीएचसी तथा 195 उपस्वास्थ्य केन्द्रों में चलेगा अभियान :

बैठक में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री तथा डीपीएम शिखा सारागवी ने बैठक में उपस्थित बीएमओ चिकित्सक सहित संबंधितों को अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के ब्लड प्रेशरए डायबिटीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की समय पूर्व पहचान-उपचार एवं गंभीर बीमारी की स्थिति में विशेष प्रबंधन हेतु निरोगी काया अभियान चलाया जा रहा है।

यह अभियान जिले में 18 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 195 उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि अभियान के दौरान आशाओं के माध्यम से सी-बेक फार्म भराते हुए सभी लोगों की सीएचओ एमपीएस एएनएम एमपीडब्ल्यू द्वारा गॉवों में स्क्रीनिंग की जाएगी।

ग्राम स्तर से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा रेफर किए गए लोगों की जॉच एवं उपचार संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी द्वारा करते हुए पोर्टल पर जानकारी दर्ज की जाएगी। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत क्षेत्रों में सोमवार बुधवार एवं गुरूवार को स्क्रीनिंग की जाएगी। बैठक में सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित बीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com