रायसेन में दुखद घटना: मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे, तीन की मौत

रायसेन, मध्यप्रदेश : रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र में हुई एक घटना, मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे, तीन बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे
मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबेPriyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश के रायसेन से सामने आया

  • उदयपुरा थाना क्षेत्र के विजनई गांव में हुई दर्दनाक घटना

  • मछली पकड़ने गए तीन बच्चे तालाब में डूबे

  • बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

रायसेन, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है वहीं, इस बीच हादसों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही मिली जानकारी के मुताबिक दर्दनाक घटना का ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन से सामने आया है, मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे, तीन बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जानिए क्या है घटना :

ये घटना मध्यप्रदेश के रायसेन से सामने आई है जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र के विजनई गांव में हुई एक दर्दनाक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि बच्चे तालाब में मछली पकड़ने गए थे, इस दौरान बच्चे हादसे के चपेट में आ गए, गहरे पानी मे जाने से तीन बच्चे डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे तालाब में मछली पकड़ने के लिए दोपहर को घर से एक साथ निकले थे, वहीं, देर शाम तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनको ढूंढ़ते हुए तालाब पहुंचे, तो तीनों बच्चे पानी में डूबे हुए दिखाई दिए, परिजनों ने गांव की मदद से तुंरत बच्चों को निकाला और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे,हादसे की खबर से गांव में छाया मातम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com