रायसेन के वरिष्ठ समाजसेवी हरिनारायण सक्सेना का निधन, CM शिवराज ने जताया दुख

रायसेन, मध्यप्रदेश। प्रदेश के रायसेन से एक दुखद खबर सामने आई है, रायसेन के वरिष्ठ समाजसेवी हरिनारायण सक्सेना 'हरि बाबू' का निधन हो गया है।
हरिनारायण सक्सेना का निधन
हरिनारायण सक्सेना का निधनSocial Media

रायसेन, मध्यप्रदेश। MP में जहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा हुआ है, वही इस बीच कई लोग अन्‍य बीमारी के चपेट में हैं, बता दें कि अब प्रदेश के रायसेन से एक दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन के वरिष्ठ समाजसेवी हरिनारायण सक्सेना 'हरि बाबू' का निधन हो गया है।

हरिनारायण सक्सेना का मुंबई में हुआ निधन :

बता दें कि रायसेन के वरिष्ठ समाजसेवी, जनसेवक और राष्ट्रवादी विचारक हरिनारायण सक्सेना का मुम्बई में हुआ निधन, खबर मिली है कि जनसंघ के जमाने से भाजपा संगठन में सक्रिय रहे हरिनारायण सक्सेना का शुक्रवार को मुम्बई के लीलावती अस्पताल में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया, बताते चले कि बीते कुछ माह से हरिनारायण सक्सेना का स्वास्थ्य खराब था, इसी बीच उनके परिजन इलाज हेतु उन्हें मुंबई ले गए थे, जहां उनका निधन हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक हरिनारायण सक्सेना भाजपा के जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष भी रहे थे, वहीं सक्रिय राजनीति में आने से पहले हरिनारायण सक्सेना शासकीय सेवा में भी रहे थे, बहुत ही सौम्य, शालीन व्यक्तिव के धनी सक्सेना रायसेन जिले वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे।

सीएम ने हरिनारायण सक्सेना के निधन पर शोक जताया-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिनारायण सक्सेना के निधन पर शोक व्यक्त किया है, सीएम चौहान ने ट्वीट के जरिए सक्सेना के निधन पर शोक व्यक्त कर कहा- रायसेन के वरिष्ठ समाजसेवी, जनसेवक और राष्ट्रवादी विचारक हरिनारायण सक्सेना 'हरि बाबू' के निधन का दुःखद समाचार मिला है, हरिनारायण सक्सेना जी ने समाजसेवा, संगठन और राष्ट्रभक्ति से जुड़े अभियानों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। उनका जीवन देश सेवा के लिए समर्पित था।

हरि बाबू आपातकाल में कारावास में भी रहे और उन्होंने अनेक वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्य किया। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा की शांति दें और उनके परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें, यही प्रार्थना है।

सीएम शिवराज ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com