राजएक्सप्रेस पड़ताल
राजएक्सप्रेस पड़तालBhanu Dagi

राजएक्सप्रेस पड़ताल: एक दर्जन से अधिक बिना मानकों के वाहन कर रहे छात्रों को स्कूल लाने ले जाने का काम

मुंगावली, अशोकनगर। नदी के पुल पर रेलिंग से टकराकर पलटने वाली स्कूल के छात्रों से भरे वाहन के मामले में राज एक्सप्रेस द्वारा की गई पड़ताल में बड़ा खुलासा सामने आया है।

हाइलाइट्स:

  • रेलिंग से टकराकर पलटने वाली स्कूल के छात्रों से भरे वाहन के मामले में पड़ताल

  • राज एक्सप्रेस द्वारा की गई पड़ताल में बड़ा खुलासा सामने आया

  • बिना रजिस्ट्रेशन, अवैध गैस किट के साथ दौड़ रहा था वाहन

  • छात्रों को स्कूल लाने ले जाने वाले दर्जनों वाहन बिना मानकों के दौड़ रहे

मुंगावली, अशोकनगर। करीब 1 सप्ताह पूर्व मुंगावली से मल्हारगढ़ को जाने वाले रास्ते पर बने कैथन नदी के पुल पर रेलिंग से टकराकर पलटने वाली संस्कार स्कूल के छात्रों से भरे वाहन के मामले के साथ स्कूली वाहनों की राज एक्सप्रेस द्वारा की गई पड़ताल में बड़ा खुलासा सामने आया है। छात्रों को स्कूल लाने ले जाने वाले दर्जनों वाहन बिना मानकों के सड़को पर दौड़ रहे है।

आपको बता दें कि, मुंगावली के संस्कार स्कूल से छात्रों को घर छोड़ने जा रहे वाहन क्रमांक एमपी 08 सीए 0127 बीते करीब एक सप्ताह पहले कैथन नदी पर बने पल की रेलिंग से टकराकर पलट गया था गनीमत यह रही थी कि बाहर नदी में नहीं गिरा था नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था लेकिन उसके बाद भी प्रशासन नही जागा है ऐसा लग रहा प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है क्योंकि एक सप्ताह बाद भी मामले में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो सका है जबकि ऐसे करीब एक दर्जन वाहन सड़कों पर दौड़ रहे है और प्रतिदिन छात्रों को स्कूल लाने ले जाने का काम कर रहे है।

बिना रजिस्ट्रेशन, अवैध गैस किट के साथ दौड़ रहा था वाहन
बिना रजिस्ट्रेशन, अवैध गैस किट के साथ दौड़ रहा था वाहनBhanu Dagi

वहीं स्कूल वाहनों को लेकर जब हमारे द्वारा पड़ताल की गई तो बड़ा खुलासा सामने आया है जो वाहन बीते करीब एक सप्ताह पूर्व दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वह बिना रजिस्ट्रेशन सड़क पर दौड़ रहा था वाहन का रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग के पोर्टल अनुसार 29 जनवरी 2021 तक ही बैध था वहीं वाहन के फ्यूल टाइप में भी पेट्रोल परिवहन विभाग के पोर्टल पर दर्ज है जबकि जब हमारे द्वारा दुर्घटना के बाद मल्हारगढ़ चौकी में खड़े वाहन क्रमांक एमपी08सीए0127 की मौके पर जाकर पड़ताल की गई तो वाहन मैं गैस किट लगी हुई थी जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के साथ अवैध गैस किट से चलाया जा रहा था एक तरह से वाहन चालक द्वारा छात्रों की जान के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले लोगों की जान से भी खिलवाड़ की जा रही थी क्योंकि वाहन के पास ना तो वैध रजिस्ट्रेशन था। साथ ही वाहन में अवैध रूप से गैस किट भी लगी हुई है।

हमारी पड़ताल में नगर में करीब एक दर्जन ऐसे वाहन है जो छात्र छात्राओं को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं लेकिन मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं कई वाहनों के पास वैध रजिस्ट्रेशन नहीं है तो किसी के पास बीमा नहीं है तो कोई अवैध गैस किट के साथ सड़कों पर दौड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते छात्र-छात्राओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं वही 1 सप्ताह पूर्व दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन के मामले में भी जब हमारे द्वारा मल्हारगढ़ चौकी प्रभारी से बात की गई तो वह जांच की बात कह रहे है लेकिन एक सप्ताह गुजरने के बाद भी मामला दर्ज नही किया गया है जबकि वाहन घटना के बाद से मल्हारगढ़ चौकी में खड़ा है इससे ऐसा लग रहा है कि जिम्मेदार अधिकारी भी ऐसे वाहनों पर कार्यवाही को लेकर गंभीर नहीं है जिसके चलते ही इस तरह के अवैध वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com