MP में सियासी हलचल के बीच पहुंचें सिंधिया भोपाल, सीएम से होगी मुलाकात

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज बुधवार राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से तीन दिन के मध्यप्रदेश प्रवास पर पहुंचे हैं। जहां सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात करेंगे।
MP में सियासी हलचल के बीच पहुंचें सिंधिया भोपाल
MP में सियासी हलचल के बीच पहुंचें सिंधिया भोपालSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में भाजपा पार्टी के बीच मची हलचल के माहौल में आज बुधवार राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से तीन दिन के मध्यप्रदेश प्रवास पर पहुंचे हैं। जहां सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात करेंगे।

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार करेंगे सीएम शिवराज से मुलाकात

इस संबंध में बताते चलें कि, आज राज्यसभा सांसद सिंधिया अपने तय कार्यक्रम के अनुसार करीब साढ़े 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने जाएंगे। जहां संभवतः दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा होगी। इसके बाद वे शाम को 6 बजे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिलने के बाद वे संघ कार्यालय समिधा जाएंगे तो वही मंत्री गोपाल भार्गव के साथ डिनर करेंगे। माना जा रहा है कि, सिंधिया द्वारा अपने समर्थकों को निगम-मंडल में पद देने के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा की जा सकती है।

काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है सिंधिया का यह दौरा

इस संबंध में बताते चलें कि, भोपाल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। निगम-मंडलों में नियुक्तियाँ कई दिनों से अटकी हैं। सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए उनके समर्थकों को भी इस दौरे से काफी उम्मीद है। सिंधिया का यह भोपाल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि, हाल ही में एक दिन पहले प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com