हम बाबा महाकाल की नगरी से 5 लाख लड्डू का प्रसाद राम जन्मस्थली अयोध्या भेज रहे: CM यादव
हाइलाइट्स :
अयोध्या में बंटेगा महाकाल मंदिर के लड्डुओं का प्रसाद
शहर में बड़े पैमाने पर लड्डू बनाए जा रहे हैं
आज सीएम यादव ने भी श्रीराम मंदिर अयोध्या के लिए लड्डू बनाए
Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर...अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उज्जैन से 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे। ऐसे में शहर में बड़े पैमाने पर लड्डू बनाए जा रहे हैं। इस दौरान आज सीएम मोहन यादव ने भी श्रीराम मंदिर अयोध्या के लिए लड्डू बनाए है।
सीएम मोहन यादव ने बनाए लड्डू:
मिली जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या भेजे जाने वाले 5 लाख लड्डुओं का निरीक्षण किया। आज सुबह सीएम महाकालेश्वर भगवान के भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने स्वयं भी लड्डू बनाए और उनकी पैकिंग भी की तथा लड्डू बना रहे कारीगरों से बातचीत भी की।
इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री को लड्डू प्रसाद के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- उज्जैन और अयोध्या के लाखों साल पुराने रिश्ते को जीवंत रखते हुए हम बाबा महाकाल की नगरी से 5 लाख लड्डू का प्रसाद भेज रहे हैं... हमने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है, ताकि इस पर्व पर किसी प्रकार के व्यसन की दुकान न खुले।
डॉ. यादव ने अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यहां से पांच लाख लड्डू भोग के लिए भेजे जाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में अब तक चार लाख लड्डू बनकर तैयार हो गए हैं। ये प्रक्रिया लगातार जारी है। प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि, लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाया जा रहा है। लड्डू प्रसाद निर्माण के लिए अतिरिक्त कारीगरों व कर्मचारियों को लगाया गया है। लड्डुओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।