लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए बस सेवा शुरु
लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए बस सेवा शुरुSunil Saraswat

लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए बस सेवा शुरु

मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा पहल करके लॉक डाउन में फंसे मजदूरों तथा अन्य व्यक्तियों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम शुरू का दिया गया है।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा पहल करके लॉक डाउन में फंसे मजदूरों तथा अन्य व्यक्तियों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम शुरू का दिया गया है। शनिवार को सुबह रोडवेज बस स्टैंड पर 650 ऐसे व्यक्तियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों से रवाना किया गया। यह वे लोग हैं जो वर्तमान में रतलाम में रह रहे थे और अपने घर जाना चाहते थे। इसके लिए 12 बसों की व्यवस्था की गई।

कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी बस स्टैंड पर खड़े रहकर तमाम कार्रवाई को ठीक से संचालित करवाया रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह 9:00 से 10:30 के बीच 12 बसें रवाना की गईं थीं। इसके पहले प्रशासन ने बसों को भी सैनिटाइज कराया। यात्रियों के भी हाथ सैनिटाइज करवाए गए, दूर जाने वाले यात्रियों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

लॉकडाउन में फंसे लोगों को पहुंचाने के लिए बस सेवा शुरु
लॉकडाउन में फंसे लोगों को पहुंचाने के लिए बस सेवा शुरु Sunil Saraswat

अपने घर जाने के इच्छुक व्यक्तियों को लेकर बसें झाबुआ, धार, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर, भोपाल आदि स्थानों की ओर रवाना हुईं। बस स्टैंड पर इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया । जिला प्रशासन ने यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं निशुल्क की हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com