CM चौहान ने मेडिकल कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअल लोकार्पण

भोपाल, मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का अपने निवास से वर्चुअल लोकार्पण किया।
CM चौहान ने मेडिकल कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअल लोकार्पण
CM चौहान ने मेडिकल कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअल लोकार्पणSocial Media

रतलाम, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को धीरे -धीरे खोलते हुए अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है, इस बीच ही आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का अपने निवास से वर्चुअल लोकार्पण किया।

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग के द्वारा हुआ प्लांट का निर्माण

इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना महामारी के संकटकाल में ऑक्सीजन की समस्या दूर करने के लिए चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा 1 करोड़ 2 लाख रु. की लागत से ऑक्सीजन कंस्ट्रेशन प्लांट, मेडिकल कॉलेज रतलाम में स्थापित किया गया है। जहां मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वित्त एवं जिला कोविड प्रभारी जगदीश देवड़ा, विधायक रतलाम चेतन्य काश्यप, सांसद गुमान सिंह डामोर उपस्थित रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं इसके लिए सभी को बधाई देता हूँ। रतलाम समेत आसपास के क्षेत्रों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिए गए हैं।

सीएम शिवराज ने रतलाम में कोरोना की स्थिति को लेकर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, रतलाम में कोरोना की स्थिति को लेकर बताया कि, रतलाम के आंकड़े देखकर मुझे चिंता होती थी, लेकिन कल के टेस्ट में केवल 27 संक्रमण के प्रकरण आये। अब रतलाम में भी यह काबू में है। यह संतोष की बात है कि मध्यप्रदेश में कोविड 19 का संक्रमण नियंत्रण में है। अब संक्रमण की दर 1.8 प्रतिशत से कम रह गई है। मैं केवल यही प्रार्थना करता हूँ कि एकदम से सबकुछ मत खोल देना नहीं तो स्थिति बिगड़ेगी। धीरे-धीरे करके हम अनलॉक करेंगे। हमें कोविड 19 अनुरूप आचरण भी करना होगा। अब हमें वायरस से बचके चलना है जिससे रोजी-रोटी भी चलती रहे, दुनियादारी चलती रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com