ई-पास के जरिए लोगों में पहुंचा कोरोना, मामलों में हुआ इज़ाफा

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में काफी प्रयासों के बाद भी यह कोरोना मुक्त नहीं हुआ, 'ई पास' के जरिये रतलाम आए कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा नहीं हो सका।
ई-पास के जरिए लोगों में पहुंचा कोरोना
ई-पास के जरिए लोगों में पहुंचा कोरोनाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में काफी प्रयासों के बाद भी यह कोरोना मुक्त नहीं हो पाया है, हालाकि अन्य जिलों की तुलना में यहां एक्टिव केस काफी कम बचे हुए हैं लॉकडाउन फोर' शुरु होने तक रतलाम कोरोना मुक्त होने की स्थिति में आ चुका था, लेकिन 'ई पास' के जरिये रतलाम आए कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा नहीं हो सका।

लॉकडाउन शुरु होने के बाद सरकार ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ई पास की व्यवस्था की थी। किसी व्यक्ति को अत्यावश्यक कारण होने पर ई पास दिए जाने की सुविधा दी गई थी। लॉक डाउन के शुरुआती दौर में तो ई पास पर काफी सख्ती रखी गई, लेकिन लॉकडाउन फोर की ढील में ई पास भी आसानी से जारी किए जाने लगे।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ई पास की सुविधा शुरु किए जाने से लेकर 27 मई तक जिले में कुल लगभग 20720 लोगों ने रतलाम से बाहर जाने के लिए आवेदन किए थे। जिला प्रशासन द्वारा इनमें से 8633 व्यक्तियों को ई पास जारी किए गए, जबकि 12019 लोगों के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए। इसी अवधि के दौरान कुल लगभग 8760 लोग ई पास के जरिये रतलाम आए।

ई पास व्यवस्था से जुडे सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन फोर में ग्रीन जोन से ग्रीन जोन में जाने के लिए पास की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब केवल रेड जोन वाले इलाकों के लिए ही ई पास की जरुरत है। रतलाम में बाहर से आए लोगों में बड़ी संख्या उन्ही स्थानों से आए हैं, जहां कोरोना का खतरा सबसे अधिक है। रतलाम में इन्दौर, भोपाल, पुणे, मुंबई और दिल्ली जैसे स्थानों से ही अधिक लोग आए हैैं।

दूसरी ओर रतलाम के कोरोना ग्राफ पर नजर डाली जाए, तो लॉकडाउन 4 शुरु होने के पहले दिन यानी 17 मई को कोरोना संक्रमण के कुल 28 मामले सामने आ चुके थे, लेकिन इनमें से 23 कोरोना मरीज कोरोना से मुक्त होकर अपने घरों को जा चुके थे। लॉकडाउन फोन शरु होने के दिन एक्टिव कोरोना केस मात्र पांच थे। पांचों मरीजों की स्थिति अच्छी थी और उनके भी जल्दी ही कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी। अगले दिन यानी 18 मई को इन पांच एक्टिव मरीजों में तीन मरीज और स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए और अब केवल दो एक्टिव कोरोना मरीज बचे थे।

इन तीनों के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार हो रहा था। 17 मई से 20 मई तक कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया था और ऐसा लगने लगा था कि अब जल्दी ही रतलाम कोरोना मुक्त घोषित हो जाएगा। लेकिन 21 मई को कोरोना के दो नए मामले सामने आ गए। ये दोनों ही कोरोना संक्रमित ई पास से रतलाम आए थे। हालांकि इसी दिन पहले से भर्ती दो कोरोना मरीजों का कोरोना संक्रमण समाप्त हो गया था और इनमें से एक मरीज को डिस्चार्ज भी कर दिया गया था। लेकिन दो नए मरीजों के आ जाने से एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या फिर से दो हो गई थी। इसी के अगले दिन एक और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ गया और इस तरह एक्टिव केस बढ़कर तीन हो गए। इन तीन एक्टिव मरीजों में से एक को 27 मई को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई।

अब मेडीकल कालेज में फिर से केवल दो कोरोना एक्टिव मरीज बचे है। इनका स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है। लेकिन इसी के साथ एक दिन पूर्व मृत हुई महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। महिला भी ई पास के जरिये मुंबई से रतलाम आई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com