गुजरात के राजकोट से आने वाली दूसरी ट्रेन में कल 1299 आएँगे लोग

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन की स्थिति के बीच शुरू हुई यातायात सेवा, इस कड़ी में गुजरात में फँसे लगभग 10,000 लोगों को लाने का काम जारी।
गुजरात के राजकोट से आने वाली दूसरी ट्रेन में कल 1299 आएँगे  लोग
गुजरात के राजकोट से आने वाली दूसरी ट्रेन में कल 1299 आएँगे लोग Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। पूरे देश में चल रहे लॉक डाउन के कारण प्रभावित हुई यातायात सुविधाओं के चलते हज़ारों लोग लगभग दो महीने के बाद भी आज अपने घर नही पहुँच पाए हैं। जिसको लेकर हर प्रदेश की सरकार ने अपने स्तर पर इंतज़ाम किए हैं। पहले देश घर में पढ़ाई के लिए गए छात्रों को लाया गया। अब दूसरे दौर में मज़दूरी के लिए गए लोगों को लाने का काम चल रहा है। पूरे देश में इसको लेकर 222 विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इस कड़ी में गुजरात में फँसे लगभग 10000 लोगों को लाने का काम चल रहा है हालाँकि कई लोग पैदल भी आ चुके हैं जबकि कई लोगों को बस एवं निजी वाहनो से भी लाया गया है।

आज राजकोट से आई विशेष ट्रेन से 1233 लोग सुबह रतलाम आए। खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, धार, उज्जैन इन्दौर आदि जगहों के लोग आए जिन्हें स्क्रीनिंग कर नाश्ता पानी, भोजन पैकेट देकर बसों के माध्यम से अपने अपने ज़िलों में रवाना किया गया। इसके साथ ही सुबह प्रदेश के 12 ज़िलों के 1299 लोग राजकोट से रतलाम आएँगे। जिन्हें पैतालीस बसों के माध्यम से उनके ज़िलों तक पहुंचाया जाएगा।

गुजरात के राजकोट से आने वाली दूसरी ट्रेन में कल 1299 आएँगे  लोग
गुजरात के राजकोट से आने वाली दूसरी ट्रेन में कल 1299 आएँगे लोग Sunil Saraswat

सबसे अधिक 225 लोग आगर के है जिन्हें 8 बसों के माध्यम से भेजा जाएगा। इस ट्रेन में भिंड, दतिया, मुरैना, चित्रकूट, सतना, जबलपुर, अलिराजपुर, झाबुआ,पन्ना, सागर, रीवा एवं उज्जैन के लोग शामिल हैं। इन सभी को कुल 45 बसों से अपने ज़िलों तक भेजा जाएगा।

ट्रेन से आए बच्चे को मास्क लगाते हुए कलेक्टर
ट्रेन से आए बच्चे को मास्क लगाते हुए कलेक्टरSunil Saraswat

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com