बढ़ा बारिश का संकट
बढ़ा बारिश का संकटNilesh Dhariwal

रतलामः बारिश का कहर अब तक है जारी, कैसे मनेगा चेहल्लुम

जावरा, मध्यप्रदेशः बढ़ते बारिश के संकट को देखते हुए प्रशासन ने जावरा क्षेत्र के हुसैन टेकरी के प्रागंण पर व्याप्त कीचड़ और भरे हुए पानी की स्थिति का अवलोकन कर व्यवस्थाएं बनानी शुरु कर दी हैं।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जावरा क्षेत्र के हुसैन टेकरी परिसर में बारिश का पानी भरने से कीचड़ और दलदल की स्थिति बनी हुई है जिसकी वजह से इस धार्मिक स्थल पर इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले 10 दिनी चेहल्लुम पर्व की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं।

प्रशासन ने शुरू किया प्लान बी का कार्यान्वयन:

इस स्थिति कोे देखते हुए हुसैन टैकरी प्रशासन द्वारा सुझाया गया प्लान बी एक्जीक्यूट होने लगा है, जिस पर अंतिम मुहर रविवार को जिला कलेक्टर व एसपी ने अपने अवलोकन के दौरान लगा दी। हुसैन टैकरी पर हुई बैठक में व्यवस्थाएं समय पर जुटाने के निर्देश के साथ ही सुरक्षा को लेकर खासे इंतजाम करने पर जोर दिया गया है। टैकरी पर अब बल्लियो के स्थान पर केवल मुरम का रोड़ बनाकर व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

होगा मुरम वाला रोड, पड़ाव स्थल नही बनेगाः

बारिश के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए जायरीनों को चूल तक पहुंचाने के लिए रोजाना रोड से जो वीआईपी इंट्री बनाई जाती थी, उस पर मुरम डालकर नया रोड बनाया जा रहा है, जो कि टॉप शरीफ के रोजे तक बनेगी। इस बार पड़ाव स्थल नहीं बनाया जा रहा है।

स्थल का अवलोकन करने पहुंचे कलेक्टर और एसपीः

- बारिश के चलते हुसैन टैकरी पर व्यवस्थाऐं नहीं जमने पर रविवार की शाम को जिला कलेक्टर रूचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी जावरा पहुंचे, जहां एएसपी सुनिल पाटीदार, एसडीएम एमएल आर्य, नगर पुलिस अधीक्षक अगम जैन व हुसैन टैकरी मुत्तवली नवाब सरवर अली ने पूरे हुसैन टैकरी क्षैत्र का पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया।

प्रशासन ने दिए निर्देशः

बैठक में कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासनिक अमले को बेहतर व्यवस्थाऐं जुटाने के लिए कहा। एसपी तिवारी ने कहा , पिछले साल करीब 700 पुलिस जवान तैनात किए गए थे, इस बार सुरक्षा की दृष्टि और अधिक बल लगाया जाएगा। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से परिसर सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम से पूरे क्षैत्र में निगरानी रखी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com