नईदुनिया के वाहन से इंदौर से लाए गए दो लोग, चार गिरफ्तार
नईदुनिया के वाहन से इंदौर से लाए गए दो लोग, चार गिरफ्तारSocial Media

नईदुनिया के वाहन से इंदौर से लाए गए दो लोग, चार गिरफ्तार

पुलिस जावरा ने नईदुनिया के वाहन से इंदौर से लाए गए दो संक्रमित लोगों एवं वाहन चालक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया हैl

राज एक्सप्रेस। रतलाम । जावरा शहर थाना पुलिस जावरा ने नईदुनिया के वाहन से इंदौर से लाए गए दो लोग एवं वाहन चालक व उसके साथी के खिलाफ अपराध क्रमांक 78 /20 अपराध धारा 188, 269 एवं, 270 मे पंजीबद्ध कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैl आरोपियों के नाम है- केसर सिंह पिता बदिया डाबर निवासी ऋषि विहार इंदौर, अहमद खान पिता मोहम्मद खान उम्र 55 वर्ष निवासी मेवाती पुरा जावरा, मिराज पति स्वर्गीय मकसूद अंसारी उम्र 57वर्ष एवं मोहसिन पिता रफीक अंसारी आयु 35 वर्ष दोनों निवासी घड़ी वाली मस्जिद के सामने नयापुरा जेल रोड इंदौर को गिरफ्तार किया है l

शहर थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने अधिकृत प्रेस नोट जारी कर बताया कि 9 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार नगर पुलिस अधीक्षक विवेक चौहान के मार्गदर्शन में वर्तमान समय में कोविड-19 की संक्रमण के मद्देनजर जावरा पुलिस द्वारा शहर की चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई l शहर में आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की सतर्कता से चेकिंग करने के दौरान दिनांक 8 एवं 9 अप्रैल की रात्रि में न्यू बस स्टैंड चौपाटी जावरा पर एक महिला एवं एक पुरुष के आने की सूचना मिलने पर तत्काल थाने से सुरक्षा इंतजाम के साथ पुलिस बल पहुंचा और पूछताछ की गई l

उक्त महिला एवं पुरुष को जावरा निवासी अहमद खान ने रोजगार दिलाने के नाम पर नई दुनिया अखबार के इंदौर से रतलाम जिले में अखबार लाने वाले वाहन MP09-GH 4310 से रुपए 600 किराया देकर, भैसाना फंटा जावरा के समीप नाकोड़ा वेयर हाउस भैसाना फंटा जावरा पर बुलाकर तत्काल गन्ना विकास परिषद स्थित कोरोना सेंटर पर भिजवाया गया l वर्तमान में इंदौर में कोरोनावायरस का संक्रमण अधिक है, यह जानते हुए भी नई दुनिया अखबार लाने वाले वाहन चालक केसर सिंह एवं अहमद खान द्वारा जावरा की आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए कोराना संक्रमण फैलाने का लापरवाही पूर्वक प्रयास करने के साथ ही जिला दंडाधिकारी रतलाम श्रीमती रुचिका चौहान के आदेश का उल्लंघन किया गया l

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com