बजट पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया, CM बोले- उम्मीदों भरा बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा

Budget 2024: अंतरिम बजट पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि, मुझे विश्‍वास है कि उम्‍मीदों भरा यह बजट भारत की उन्‍नति एवं प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
बजट पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया
बजट पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया

  • बजट पेश होने के बाद पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही

  • बजट पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने बयान देते हुए कही ये बात...

Budget 2024: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस पर जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, उम्मीदों भरा बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा वही कमलनाथ बोले- यह बजट नहीं, सिर्फ एक झुनझुना।

अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए CM यादव ने आज कहा-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कहा कि उम्मीदों भरा बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा और मध्यप्रदेश अपने लेखानुदान में इस बजट का लाभ लेगा। डॉ यादव ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सर्वहितैषी और सर्वस्पर्शी कार्यों के लिए सभी विभागों पर पर्याप्त ध्यान देते हैं। आज का बजट भी गरीब, युवा, किसान और नारी के कल्याण पर केंद्रित है।

सीएम ने कहा कि ये बजट 2047 तक भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने की दिशा में काम करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री हर गरीब को पक्की छत का सपना देखते हैं, इस दिशा में दो करोड़ नए घर का संकल्प अछ्वुत है। आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना के लाभ की लंबे समय से दरकार थी। बजट में डिजिटल इंडिया को लागू करने के कदम भी शामिल हैं। इन सभी कदमों से भारत आगे बढ़ेगा। नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की सुविधा देने के लिए वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण बधाई की पात्र हैं। एक करोड़ घरों में सोलर संयंत्र संबंधित योजना ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है।

बजट में पर्यटन संबंधित प्रावधानों को लेकर CM यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन को लेकर 75 हजार करोड़ रुपए के ब्याजमुक्त ऋण का फैसला प्रदेश के लिए आमूलचूल परिवर्तनकारी होगा। देश में 517 नए रूट पर नए विमानतल निर्माण और विस्तार हवाई यातायात क्षेत्र को मजबूती देगा। इन कदमों से भविष्य में हवाई यातायात का मध्यप्रदेश को भी लाभ मिलेगा। उम्मीदों भरा ये बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा। डॉ. यादव ने कहा कि राज्य के लेखानुदान में इस बजट का लाभ लिया जाएगा। सरकार प्रदेश को देश का नंबर एक बनाने की ओर आगे बढ़ेगी।

मोदी सरकार का यह बजट नारी शक्ति के उत्थान तथा विकास में मील का पत्थर साबित होगा: शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी सरकार का यह बजट नारी शक्ति के उत्थान तथा विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बहनों के जीवन में बदलाव लाने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, वह महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और रक्षा बजट पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, इससे हमारे देश की सुरक्षा तथा विकास को और मजबूत गति मिलेगी। यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री की समस्त गारंटियों को पूर्ण करने वाला बजट है। मैं केन्द्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलकर सबके कल्याण का बजट पेश किया है।

वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, आज का अंतरिम बजट प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। निश्चित रूप से यह अंतरिम बजट युवा किसान गरीब महिला समेत सभी वर्गों के विकास को दर्शाता सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बजट है। वही मंत्री सारंग ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने कल्याणकारी और विकासशील सरकार की परिभाषा को प्रतिपादित किया है। यह बजट विकसित भारत के निर्माण और जन-जन के कल्याण को परिलक्षित करने वाला है।

कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा-

वही, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, मोदी सरकार के आज पेश किए गए अंतरिम बजट की स्थिति कुछ ऐसी ही है। हमें आशा थी कि चुनाव से पूर्व के इस बजट में वित्त मंत्री बताएंगी कि प्रधानमंत्री ने जो हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उस हिसाब से 20 करोड़ रोजगार देने का टारगेट कहीं पहुंचा भी या नहीं? मध्यमवर्ग को आशा थी कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट देगी लेकिन एक बार फिर से अपना जन विरोधी चेहरा सामने लाते हुए मोदी सरकार ने आयकर में कोई छूट नहीं दी।

कमलनाथ बोले- मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी लेकिन आज 2024 के बजट में भी किसानों के पक्ष में एक ढंग की बात भी सरकार नहीं बोल सकी। बजट में युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और जवानों के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार ने देश के आर्थिक विकास का कोई खाका पेश नहीं किया है और जो बातें कही हैं, वह 15 और 20 साल दूर की बातें हैं। यह बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है।

मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में भी बोले झूठ : पटवारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में भी चार झूठ बोले हैं। पटवारी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट में चार आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक झूठ बोला है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली केंद्र सरकार दावा कर रही है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। यह भाजपा का वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा ‘‘आर्थिक झूठ’’ है।

उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपए प्रतिमाह देने का दावा कर, वादे से मुकरने वाली भाजपा यदि करीब एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का दावा कर रही है, तो ये वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा ‘‘सामाजिक झूठ’’ है। पिछले 45 सालों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है. लेकिन, भाजपा सरकार का दावा है कि 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। ये भाजपा का बड़ा ‘राजनीतिक झूठ है। पटवारी ने कहा कि, भाजपा ने नैतिकता के नाम पर‘तीन काले क़ानून ’जैसी अनैतिक नीतियां बनाईं, पर वित्त मंत्री की बजट-बुक कह रही है कि पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है। ये वर्ष 2024 का सबसे बड़ा ‘‘नैतिक झूठ’’ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com