कारम बांध की समस्या को लेकर बोले CM
कारम बांध की समस्या को लेकर बोले CMSocial Media

कारम बांध की समस्या को लेकर बोले CM- "हम धार के बांध पर नजर रखे हुए हैं, अभी स्थिति नियंत्रण में"

मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज ने कहा कि, जब तक हम पूरा पानी कारम डैम से नहीं निकाल लेते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। इसलिए लगातार प्रयास जारी है।

मध्यप्रदेश। धार जिले में कारम नदी पर बने बांध को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है, इस दौरान शिवराज सरकार की प्रशासनिक टीमें डैम को बचाने की जी तोड़ कोशिश में जुट गई है, इसके सभी ऑपरेशन को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार नजर बनाए हुए हैं।

धार के कारम बांध की समस्या को लेकर सीएम ने कहा-

कारम बांध की समस्या को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हम धार ज़िले के कारम बांध पर नजर रखे हुए हैं। जनता पूरी तरह से सुरक्षित हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

आज मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर व एसपी, धार से चर्चा कर जल निकासी के कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सिचुएशन रूम में मौजूद मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन और कमिश्नर इंदौर से पानी की सेफ निकासी के कार्य की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने वल्लभ भवन से धार में निर्माणाधीन बांध पर उपस्थित मंत्री श्री सिलावट से भी चर्चा की। बांध प्राधिकरण के सदस्य विवेक त्रिपाठी जी से भी अभिमत प्राप्त किया।

बता दें, सीएम शिवराज प्रातः 6 बजे से निवास से फोन द्वारा सिचुएशन रूम, धार और खरगोन प्रशासन, इंदौर संभाग के आईजी कमिश्नर सहित निर्माणाधीन डैम पर मौजूद प्रशासन , तकनीकी जानकर से स्थिति का जायजा ले रहे हैं और डैम से निकाले जा रहे पानी की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं कल मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से फोन पर चर्चा कर उन्हें निर्माणाधीन डैम से निकाले जा रहे पानी की यथास्थिति की विस्तृत जानकारी दी एवं शासन के विभिन्न प्रयासों से अवगत कराया।

सीएम शिवराज ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता है जनता को सुरक्षित रखना और जनता सुरक्षित स्थानों पर है। जल्द से जल्द पानी को डैम से खाली कराया जाए इसकी कोशिश लगातार पूरी टीम कर रही है। साथ ही दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ, ईएनसी, चीफ इंजीनियर, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित पूरी टीम फील्ड पर है।

सीएम बोले- चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन जब तक हम पूरा पानी डैम से नहीं निकाल लेते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। इसलिए लगातार प्रयास जारी है। मैं उन भाई-बहनों का भी आभारी हूं, जिन्होंने प्रशासन की बात मानते हुए सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर गए वह पूरा सहयोग कर रहे हैं।

हमारी प्रतिबद्धता है कि जनता की सुरक्षा और मवेशियों को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके अलावा हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि गांव को भी नुकसान न पहुंचे। आप सब का पूरा सहयोग मिलेगा यह मेरा विश्वास भी है और यह मेरी अपील भी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, संकट के समय आरोप-प्रत्यारोप की बजाय हमें राजनीतिक दलों की सीमाओं से ऊपर उठकर पहला ध्यान जनता की सुरक्षा पर देना चाहिए, ताकि हम विश्वास का वातावरण निर्मित कर सकें। यह समय राजनीति करने का नहीं है। यह समय कैसे हम परिस्थितियों को नियंत्रित कर लोगों को सुरक्षित रखें, इसका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com