नहीं रहे सुप्रसिद्ध शायर तारिक शाहीन
नहीं रहे सुप्रसिद्ध शायर तारिक शाहीनSocial Media

नहीं रहे सुप्रसिद्ध शायर तारिक शाहीन

खजराना निवासी मुशायरों-महफिलों की शान रहे बुजुर्ग शायर तारिक शाहीन का निधन हो गया, आज दोपहर 2:00 बजे कोकिलाबेन अस्पताल के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होगा।

हाइलाइट्स :

  • मुशायरों-महफिलों की शान रहे प्रसिद्ध शायर तारिक शाहीन का निधन

  • आज कोकिलाबेन अस्पताल के पास कब्रिस्तान में होगा सुपुर्द ए खाक

  • तारिक शाहीन के निधन पर इंदौर रायटर्स क्लब ने शोक व्यक्त किया

इंदौर, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दुखद समाचार सामने आया है कि, यहां खजराना निवासी मुशायरों-महफिलों की शान रहे सुप्रसिद्ध शायर तारिक शाहीन नहीं रहे, उनका निधन हो गया है।

लंबे समय से थे बीमार :

बताया जा रहा है कि, मशहूर शायर बुजुर्ग शायर तारिक शाहीन लंबे समय से बीमार चल रहे थे,अस्पताल में ही उन्होने अंतिम सांस ली। शायर तारिक शाहीन के निधन के बाद आज दोपहर 2:00 बजे के करीब कोकिलाबेन अस्पताल के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

इंदौर रायटर्स क्लब ने शोक व्यक्त किया:

बताते चलें कि, इराक की बैठकों में (मरहूम) शायर डॉ. राहत इंदौरी जब भी शामिल हुए उन्होंने तारिक शाहीन को उस्ताद कह कर सम्मान दिया। उनकी शोहरत का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि, मशहूर पेंटर मकबूल फिदा हुसैन उनकी शायरी वाली किताब का कवर बना चुके हैं। इंदौर रायटर्स क्लब (इराक) ने अपने वरिष्ठ सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com