Kyonti Falls : मौत के मुहाने पर सेल्फी का शौक

उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक क्योंटी पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन रीवा द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे पर्यटकों की जान का खतरा हमेशा बना रहता है।
मौत के मुहाने पर सेल्फी का शौक
मौत के मुहाने पर सेल्फी का शौकSocial Media

रीवा, मध्यप्रदेश। सालों साल से विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र रहे भैंरव बाबा मंदिर क्योंटी मौजूदा समय पर शराब की बोतलों से और कचरों से पट चुका है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक क्योंटी पहुंच रहे हैं। आखिर जिला प्रशासन इतना लापरवाह कैसे हो सकता है कि ठीक इसी समय पिछले साल आठ जिंदगियाँ लील जाने वाले क्योंटी वाटरफाल ने पुन: इस साल दो लोगों को असमय काल के गाल में समेट दिया फिर भी कम नहीं हुए उत्तरप्रदेश से आने वाले पर्यटक और ना ही जिला प्रशासन रीवा द्वारा क्योंटी के पास पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाये गए।

स्टाफ की कमी से जूझ रहा पुलिस प्रशासन :

स्टाफ की कमी से जूझ रही पुलिस चौकी लालगांव वाटरफाल के पास सिपाही तैनात कर पाने में असमर्थ है। उत्तरप्रदेश से आने वाले पर्यटक मौत के मुहाने पर नहाते व सेल्फी लेते आसानी से देखे जा सकते हैं जरा सी चूक होने पर सीधे चार सौ फीट नीचे वाटर फाल में जा गिरते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी से आने वाले पर्यटक शराब पीकर भारी उपद्रव करते हैं जहां तहां शराब की बोतलें फोड़ देते हैं। वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं साथ ही औषधीय महत्व के हजारों पौधे रोजाना उखाड़ कर ले जा रहे हैं।

समाजसेवी आशीष तिवारी निर्मल तीरथ प्रसाद सोंधिया और शेषमणि गुप्ता ने बताया कि शराब सेवन करने के बाद यह पर्यटक बहुत लापरवाही से वाहन चलाते हुए आते जाते हैं जिससे कटरा से लेकर क्योंटी तक आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ। जिला प्रशासन से शीघ्र क्योंटी में पुलिस चौकी खोले जाने तथा वाटरफाल के चारो ओर बैरिकेट्स लगाए जाने की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com