अधिकार मांगने से नहीं, छीनने से मिलेगा: राष्ट्रीय अध्यक्ष
अधिकार मांगने से नहीं, छीनने से मिलेगा: राष्ट्रीय अध्यक्षSitaram Patel

अधिकार मांगने से नहीं, छीनने से मिलेगा: राष्ट्रीय अध्यक्ष

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : शिक्षा बचाओ-देश बचाओ की मुहिम में शामिल हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष। जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस के साथ अब एनएसयूआई में भी दिखी गुटबाजी।
Summary

छात्र अधिकार सम्मेलन में पहुंचे एसएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी को दिखाने के लिए कार्यकर्ता व विद्यार्थी एकजुट तो हुए, लेकिन उनका स्वागत तीन जगह किया गया, कांग्रेस की छोटी इकाई भी अब गुटबाजी से जूझने लगी है, जिसका निराकरण न तो जिला स्तर से हुआ और नही प्रदेश स्तर से, एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी-अपनी ताकत दिखाने के फेर में तुकड़ों में नजर आए।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। शिक्षा बचाओ देश बचाओ की मुहिम एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पूरे देश में चलानी पड़ी उसी मुहिम के तहत मध्यप्रदेश में भी शिक्षा बचाओ देश बचाओ की मुहिम क्यों चलानी पड़ी उसका कारण बताने के लिए मैं आप लोगों के बीच उपस्थित हुआ हूं। उक्त आशय के विचार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा इंदिरा तिराहे पर आयोजित शिक्षा बचाओ देश बचाओ छात्र-छात्राओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार द्वारा लगातार छात्रों की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है एससी,एसटी,ओबीसी को जो स्कॉलरशिप मिलता था उसे बंद कर दिया गया। बढ़ती बेरोजगारी, नई शिक्षा नीति जो कोरोना काल में पर्दे के पीछे से लागू कर दिया गया इन सभी मुद्दों की लड़ाई लड़ने एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में बीड़ा उठाया है।

लड़कियों ने लिया हिस्सा :

25 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया था, जब हमें सिर्फ लाठी एवं मुकदमे मिले। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि लाठी और मुकदमों से डरे नहीं हमें इस सरकार के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ाई लडऩी है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर में आकर मुझे बहुत खुशी है यहां बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, निश्चित ही श्रीमती प्रियंका गांधी की आवाज अनूपपुर में बहनों ने चरितार्थ कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि लड़ाई लडऩे के लिए हमें बुलंदी से लडऩे की जरूरत है इस सोई हुई सरकार को जगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपना अधिकार मांगने से नहीं मिलेगा उसे हमें छीनना पड़ेगा।

मुख्यालय में आयोजन :

जिला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा इंदिरा तिराहा अनूपपुर में शिक्षा बचाओ देश बचाओ छात्र सम्मेलन का आयोजन में विशेष रूप से एनएसयूआई के प्रभारी नितिश गौड़, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी, एवं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अनूपपुर प्रभारी कोविद ठाकुर की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुष्पराजगढ़ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को, प्रदेश सचिव रमेश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल, महामंत्री राजीव सिंह, मनोज पटेल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई रफी अहमद, सागर सिंह पट्टावी, मनीष भोजवानी, विनय प्रजापति, ऋषि बंशकार, रियाज अहमद, सत्येंद्र दुबे, एहसान अली, संध्या वर्मा, सचिन पटेल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

प्रतिमा पर माल्यार्पण :

मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के प्रथम एवं प्रदेश प्रभारी नितिश गौड़, जिला अनूपपुर प्रभारी कोविद ठाकुर के अनूपपुर आगमन पर साधा तिराहा में एनएसयूआई प्रदेश सचिव रफी अहमद द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं से बाइक रैली निकली जिसका अमरकंटक तिराहा में सागर सिंह पट्टावी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात बाइक रैली कार्यक्रम स्थल इंदिरा तिराहा पहुंची। वहां इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी के निज निवास में शिष्टाचार भेंट हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com