Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी 4 बसें
Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी 4 बसेंSocial Media

Road Accident: मध्यप्रदेश में बेकाबू हो रहे वाहन- रीवा में ट्रक की टक्कर से पलटी 4 बसें

रीवा, मध्यप्रदेश। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच अब हाल ही में खबर मिली है कि, रीवा में एक हादसा हो गया है, यहां ट्रक की टक्कर से 4 बसें पलट गई है।

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में हुआ एक भीषण हादसा

  • रीवा शहर में ट्रक की टक्कर से पलटीं 4 बसें

  • सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची

रीवा, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हो रहे सड़क हादसों से लोगों को अब इस रोड पर निकलने में भी डर लगता है। सड़कों में बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच अब हाल ही में खबर मिली है कि, रीवा में एक हादसा हो गया है।

ट्रक की टक्कर से पलटीं 4 बसें-

ये हादसा रीवा जिले में हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, रीवा में नेशल हाईवे पर ट्रक बेकाबू होकर दौड़ा है, बेकाबू होकर ट्रक की टक्कर से 4 बसें पलट गई है। बता दें, चारों बस के यात्री ढाबे पर चाय पी रहे थे, उस समय ये हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, रीवा की तरफ से जा रहे ट्रक ने नो एंट्री से बचने के लिए बस को ओवरटेक​ किया। ऐसे में ये ट्रक हाईवे के किनारे खड़ा खाद से लदा लोड ट्रक से भिड़ गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर ही पंचर की दुकान में खड़ी चार बसों को टक्कर मार दी। इधर इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

MP से लगातार सामने आ रही है हादसों की खबरें

बताते चलें कि, एमपी से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबरें आ रही हैं तो कई बार लापरवाही से भी हादसे हो रहे हैं। बीते दिनों ही जबलपुर जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है, यहां तेज रफ़्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी।

Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी 4 बसें
सड़क हादसा: जबलपुर में बस ने बाइक सवार को रौंदा- हादसे में तीन की दर्दनाक मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com