ग्वालियर से मुरैना पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत और संघ के सदस्यों से मिले

मुरैना, मध्यप्रदेश। RSS प्रमुख मोहन भागवत भारी सुरक्षा के बीच कार से मुरैना शहर पहुंच गए, यहां संघ के सदस्यों से मिले।
मुरैना पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत
मुरैना पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवतSocial Media

हाइलाइट्स-

  • मुरैना में सुंदरपुर पहुंचकर पहले मोहन भागवत ने पूजा अर्चना की।

  • इसके बाद संघ के सदस्यों से मिले

  • उन्हाेंने स्वयं सेवकों के साथ बैठकर भोजन किया

मुरैना, मध्यप्रदेश। आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक डॉ मोहन भागवत इंदौर एक्सप्रेस से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे जहां से वह भारी सुरक्षा के बीच कार से मुरैना शहर पहुंच गए। यहां पहुंचकर मोहन भागवत संघ के सदस्यों से मिले।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुरैना में सुंदरपुर पहुंचकर पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पूजा अर्चना की। इसके बाद बाहर निकलकर आए और संघ के सदस्यों से मिले। उन्हाेंने स्वयं सेवकों के साथ बैठकर भोजन किया।

भागवत पहुंचे मुरैना प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने

मोहन भागवत तीन दिवसीय मध्यभारत प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने आज यहाँ पहुंचे। भागवत ग्वालियर से सडक़ मार्ग से मुरैना पहुँचे इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल सुंदरपुर (अयोध्याधाम) पहुंच गए हैं। स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों ने श्री भागवत की अगवानी की। भागवत यहां कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करेंगे। श्री भागवत 11 फरवरी तक रुकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com