कांग्रेस पदाधिकारियों को 151 में जेल भेजने पर बवाल

सोमवार को पूर्व विधायक ओम रघुवंशी ने कांग्रेस पदाधिकारियों को 151 में जेल भेजने के मामले को लेकर एसपी गुरचरण सिंह को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस पदाधिकारियों को 151 में जेल भेजने पर बवाल
कांग्रेस पदाधिकारियों को 151 में जेल भेजने पर बवालराज एक्सप्रेस संवाददाता

होशंगाबाद, मध्य प्रदेश। सोमवार को पूर्व विधायक ओम रघुवंशी ने कांग्रेस पदाधिकारियों को 151 में जेल भेजने के मामले को लेकर एसपी गुरचरण सिंह को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक ओम रघुवंशी व एनएसयूआई सचिव रोहन जैन ने बताया कि ज्ञापन सौंपकर एसपी से कार्रवाई की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आंवली घाट कार्यक्रम के दौरान डोलरिया थाना द्वारा तीन युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर होशंगाबाद कोतवाली लाया गया, जिसके बाद उन्हें शाम 6 बजे तक कोतवाली में ही रखा गया, शाम को 6.30 के लगभग उन्हें शासकीय जिला अस्पताल होशंगाबाद मेडिकल के लिए भेजा गया।

फिर पुलिस वाहन में बैठा कर उन्हें कोतवाली लाकर लिखा पढ़ी की गई, पदाधिकारियों द्वारा यह पूछा गया कि क्या लिखा गया है उसे देखने और पढऩे दीजिए लेकिन संबंधित अधिकारी द्वारा उन्हें मना कर दिया गया और दबाव देकर कहा कि नीचे हस्ताक्षर कर दो तभी जमानत मुचलके पर छोड़े जाओगे और यह कहकर हस्ताक्षर ले लिए, कार्यवाही पूर्ण होने के बाद कहा गया कि डोलरिया चल रहे हैं वहीं जमानत मुचलके पर छोड़ दिए जाओगे लेकिन धोखा देकर जेल में दाखिल करा दिया गया जिसके बाद सभी को अगले दिन जमानत दी गई।

पदाधिकारियों के बाहर आने के बाद उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि, उनके खिलाफ 151 की जो इस्तगासा प्रस्तुत की गई है उसमें 7 बजे डोलरिया कस्बे में किसी घटना का जिक्र किया गया। इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पुलिस गिरफ्तारी में तीनों पदाधिकारी थे तो 7 बजे शाम को उन्होंने होशंगाबाद से 22 किमी दूर डोलरिया थाना अंतर्गत घटना कारित कैसे कर दी , सिटी कोतवाली में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी उनके होशंगाबाद में उपस्थित होने की बात पदाधिकारियों द्वारा कही गयी है , एवं मेडिकल करवाने ले जाने के दौरान अस्पताल की पर्ची भी उनकी उपस्थिति का प्रमाण है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com