चुनाव नतीजों के बाद सामने आया सज्जन सिंह का बड़ा बयान
चुनाव नतीजों के बाद सामने आया सज्जन सिंह का बड़ा बयानSocial Media

चुनाव नतीजों के बाद सामने आया सज्जन सिंह का बड़ा बयान, बीजेपी पर लगाए ये आरोप

भोपाल, मध्यप्रदेश : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, बीजेपी हिन्दू मुस्लिम के बीच लड़ाई कराने की कोशिश कर रही है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का BJP पर गंभीर आरोप :

आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार को घेरते हुए बयान दिया है। सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, बीजेपी हिन्दू मुस्लिम के बीच लड़ाई कराने की कोशिश कर रही है।

धार्मिक भावना भड़का कर वोटों का ध्रुवीकरण करने का काम करती है BJP : वर्मा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, महेश्वर मंडलेश्वर में तीन दिन पहले हिन्दू-मुस्लिम के बीच झगड़े करवाने की कोशिश की गई, ये अभी कई धार्मिक झगड़े करवाएंगे। सज्जन सिंह वर्मा बोले- धार्मिक भावना भड़का कर वोटों का ध्रुवीकरण करने का काम BJP करती है, हमें मानसिकता बड़ी करनी होगी।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- बीजेपी ध्रुवीकरण के आधार पर 2023 का चुनाव लड़ेगी

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण के आधार पर 2023 का चुनाव लड़ेगी, यूपी में ध्रुवीकरण किया गया था। मप्र में ध्रुवीकरण करना शुरू कर दिया गया है, इन्हें ध्रुवीकरण से हटकर जनता के मुद्दों पर बात करना चाहिए।

सज्जन के आरोप पर कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने किया पलटवार :

इधर सज्जन सिंह के ध्रुवीकरण के आरोप पर कैबिनेट मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने पलटवार किया है, कैबिनेट मंत्री मोहन यादव कहा कि यूपी सहित चार राज्यों में काम के दम पर बीजेपी की सरकार आई है, हिन्दू-मुस्लिमों को कांग्रेस बांटती है. मप्र में विकास और काम के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com