विक्रांत भूरिया की जीत पर बोले सज्जन सिंह वर्मा- कांग्रेस अब और मजबूत होगी

भोपाल, मध्यप्रदेश : पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया को हार्दिक बधाई दी और बयान देते हुए कही ये बात...
विक्रांत भूरिया की जीत पर बोले सज्जन
विक्रांत भूरिया की जीत पर बोले सज्जनPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया बन गए हैं, विक्रांत भूरिया की शानदार जीत के बाद तेजी से बयान सामने आ रहे है, बता दें कि 7 साल बाद मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस को नया मिला है, नए अध्यक्ष घोषित होते ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि युवा कांग्रेस के चुनावों में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर डॉ विक्रांत भूरिया को हार्दिक शुभकामनाएँ। अन्य पदाधिकरियो को भी बहुत-बहुत बधाई, उम्मीद करता हूँ कि आप युवाओं की आवाज़ बनकर पार्टी की रीति- नीतियो के अनुरूप जनहित के लिये संघर्ष करेंगे।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान-

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया को हार्दिक बधाई दी और विक्रांत भूरिया के एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है, विक्रांत भूरिया के एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सज्जन ने कहा कि कांग्रेस अब और मजबूत होगी वही नगरीय निकाय चुनावों में 80 फीसदी युवाओं को मौका दिया जाएगा।

कांग्रेस में परिवारवाद नहीं बल्कि योग्यतावाद को तरजीह दिया जाता है, कांग्रेस के किसी नेता का पुत्र जब नेता बनता है तो भाजपा को परिवारवाद दिखाई देने लगता है।

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा

कैलाश विजयवर्गीय के विवादास्पद बयान को लेकर कहा

वही बीते दिन इंदौर में भाजपा ने किसानों का समर्थन सम्मेलन किया गया था इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दे दिया था कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की थी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इसमें कोई रोल नहीं था। कैलाश विजयवर्गीय के विवादास्पद बयान को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीमकोर्ट में केस करने की तैयारी कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com