भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य को सेल्यूट : डॉ. मिश्रा

भोपाल, मध्य प्रदेश : भारत-पाक के 1971 के युद्ध में भारत की विजय के 50वें वर्ष को हम स्वर्ण-जयंती वर्ष के रूप में मनाकर गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं।
भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य को सेल्यूट : डॉ. मिश्रा
भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य को सेल्यूट : डॉ. मिश्रासोशल मीडिया

भोपाल, मध्य प्रदेश। भारत-पाक के 1971 के युद्ध में भारत की विजय के 50वें वर्ष को हम स्वर्ण-जयंती वर्ष के रूप में मनाकर गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। स्वर्णिम विजय-वर्ष में देश-भर में स्वर्णिम विजय मशाल युवाओं में देशभक्ति का जुनून जवां कर रही है। हमारी सेना के उस अप्रतिम शौर्य को हम सेल्यूट करते हैं, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की सेना को 13 दिन में घुटने टेकने और 93 हजार पाक सैनिकों को आत्म-समर्पण के लिये मजबूर कर दिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शौर्य-स्मारक पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में स्वर्ण जयंती मशाल का सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही।

पाकिस्तान पर वर्ष 1971 में हुई विजय के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण-जयंती समारोह में सेना के थ्री ईएमई के जैज, ब्रॉस और 11 महार रेजीमेंट के पाइप बैण्ड की धुनों ने शौर्य स्मारक के सम्पूर्ण परिवेश को देशभक्तिमय कर दिया। बैंड की धुन पर मंगल-गान, वंदे मातरम, जय हो, मां तुझे सलाम, ऐ मेरे वतन के लोगों, कदम-कदम बढ़ाए जा और युद्ध के समय बजाए जाने वाले बिगुल की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दीं।

समारोह में 1971 के भारत-पाक युद्ध में सम्मिलित हुए मध्यप्रदेश के 24 बहादुर जवान भी मौजूद थे। उन्हें अपने बीच पाकर सभी उपस्थितजन स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। समारोह का आयोजन हेड क्वार्टर पीएमपी सब एरिया और 21 कॉपर्स ने किया था। समारोह में मेजर जनरल चीफ ऑफ स्टाफ विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित धीरज मोहन ने गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को स्मृति-चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर ग्रुप ऑफ कमांडिंग ऑफिसर, मेजर जनरल व्हीके त्रिपाठी भी मौजूद थे। समारोह का संचालन मेजर विवेक ढांढा और मेजर दीक्षा ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com