Bhopal : सांभर को सैफिया कॉलेज के अंदर से वन अमले ने किया रेसक्यू

भोपाल, मध्यप्रदेश : शहर के कोहेफिज़ा इलाके में पिछले 6 दिनों से भटक रहे एक युवा वन्यप्राणी सांभर को भोपाल वनमंडल की टीम ने रविवार रात रेसक्यू कर लिया।
एक सांभर सैफिया कॉलेज के अंदर
एक सांभर सैफिया कॉलेज के अंदरSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। शहर के कोहेफिज़ा इलाके में पिछले 6 दिनों से भटक रहे एक युवा वन्यप्राणी सांभर को भोपाल वनमंडल की टीम ने रविवार रात रेसक्यू कर लिया। जिसके बाद सांभर को रात में ही वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया गया है। जहां अब वह डॉक्टरों की निगरानी में है। डीएफओ भोपाल आलोक पाठक से मिली जानकारी के अनुसार विगत 26 अक्टूबर की रात खबर मिली थी कि एक वन्यप्राणी सांभर कोहेफिजा इलाके में घूमता हुआ नजर आ रहा है, जिसका वीडियो भी रातों रात शहर भर में वायरल हो रहा था। सूचना मिलते ही भोपाल वनमंडल की उड़नदस्ता और क्रैक टीम को कोहेफिजा इलाके में सांभर के रेस्क्यू के लिये दिन-रात तैनात कर दिया गया था।

इसी तारतम्य में रविवार शाम साढ़े पांच बजे अहमदाबाद रोड स्थित सैफिया कॉलेज के सामने रहने वाले शाहवेज फारूक़ी का हमारे सहयोगी आसिफ हसन के पास फ़ोन आया। शाहवेज ने बताया कि उनकी बिल्डिंग के सामने स्थित सैफिया कॉलेज ग्राउंड में सांभर घूमता नज़र आ रहा है।

आसिफ हसन ने तुरंत ही इस बात की सूचना मुझे पहुँचाई। सूचना प्राप्त होते ही सांभर के रेस्क्यू के लिए मैने भोपाल एसडीओ सुनील भारद्वाज, की निगरानी में उड़नदस्ता टीम और क्रैक टीम को मौके पर रवाना कर दिया। जहां क़रीब 2 घंटो की मशक्कत के बाद सांभर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। डीएफओ आलोक पाठक के मुताबिक इस सफलतापूर्वक अभियान में हमारे सहयोगी आसिफ हसन के साथ क्रैक टीम प्रभारी प्रमोद मालवी,उड़नदस्ता टीम प्रभारी सुरेश शर्मा, वनरक्षक गौरव, आरिफ खान, महेंद्र माधव, महेश शर्मा, मनोहर राय, इक़बाल खान शामिल थे।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें विशेषकर, शाहवेज फ़ारूक़ी, फैसल खान, अरबाज़ खान, तारिक़ मियां सहित 15 लोगो ने साथ देकर एक बहुमूल्य वन्यप्राणी की जान बचाई एयर उसे रेस्क्यू वाहन में रखवाकर रवाना किया।

डीएफओ ने बताया कि सांभर को रेस्क्यू करने के तुरंत बाद ही वन विहार पहुंचा दिया गया जहाँ डॉक्टर अतुल गुप्ता ने उसे इंजेक्शन देकर उसे कारंटीन कर दिया है। फिलहाल सांभर स्वस्थ है और निगरानी में।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com