भोपाल दलित कोटवार पर पेशाब करने वाला सरपंच पति गिरफ्तार
भोपाल दलित कोटवार पर पेशाब करने वाला सरपंच पति गिरफ्तारRE-Bhopal

दलित कोटवार पर पेशाब करने वाला सरपंच पति भी गिरफ्तार, सभी 7 आरोपियों को जेल भेजा

Bhopal Pee Case : विगत 10 सितंबर की दोपहर करीब एक बजे कोटवार मौके पर पहुंचे और कब्जा कर रहे मस्तान मीणा व उसके साथियों का विरोध किया।

हाइलाइट्स:

  • सरकारी जमीन पर कब्जा कर फेंसिंग करने पर कोटवार ने किया था विरोध

  • पुलिस ने बलवा व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

  • कोटवार को पीटा और फिर हाथ-पैर बांधकर कार से अगवा कर लिया था।

Sarpanch Husband Urinated On Kotwar: भोपाल। सूखी सेवनिया के ग्राम चौपड़ा कला इलाके में सरकारी जमीन पर फेंसिंग का विरोध करने पर दलित कोटवार को पीटने और उस पर पेशाब करने वाले सरपंच पति और उसके साथी को पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे जबकि इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीन दिन पहले सरपंच पति समेत 7 आरोपियों ने दलित कोटवार को कार से अगवा कर पीट दिया था। सरपंच पति ने कोटवार पर पेशाब भी की थी। पुलिस ने इस मामले में बलवा व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

पटवारी अरुण मुदगल ने कोटवार रामस्वरूप अहिरवार को जानकारी दी कि चौपड़ा कला स्थित सरकारी जमीन पर कोई तार फेंसिंग कर रहा है। विगत 10 सितंबर की दोपहर करीब एक बजे कोटवार मौके पर पहुंचे और कब्जा कर रहे मस्तान मीणा व उसके साथियों का विरोध किया। विरोध करने की जानकारी मिलते ही सरपंच पति शेरू मीणा वहां पहुंच गया और गाली-गलौज कर दी। रामस्वरूप ने पटवारी से बात करने को कहा तो शेरू मीणा ने अभिषेक मीणा, तुषार मीणा व लेखराज मीणा के साथ मिलकर कोटवार को पीटा और फिर हाथ-पैर बांधकर स्कार्पियो कार से अगवा कर लिया। चारों उसे नाले के पास लेकर गए और वहां भी जमकर पीटा। जब कोटवार रामस्वरूप बेहोश होने लगा तब शेरू मीणा ने उनके ऊपर पेशाब कर दी।

इसके बाद सज्जू मियां अपनी कार में डालकर कोटवार को आरोपी शेरू मीणा के संजीव नगर स्थित घर ले गए। उस समय परवेज भी सज्जू मियां के साथ था। संजीव नगर वाले घर में रामस्वरूप अहिरवार बेहोश हो गए थे। करीब तीन घंटे बाद उन्हें होश आया था। पुलिस ने इस मामले में सरपंच पति शेरू मीणा समेत अभिषेक, तुषार, लेखराज, दीपक मैथिल, सज्जू मियां व परवेज खां को आरोपी बनाया था। आरोपी अभिषेक, तुषार, दीपक, सज्जू व परवेज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि आरोपी शेरू मीणा व लेखराज मीणा फरार थे। पुलिस ने बुधवार सुबह फरार शेरू मीणा व लेखराज मीणा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com