Sawan Somwar Ujjain Mahakal Sawari
Sawan Somwar Ujjain Mahakal SawariRaj Express

Sawan Somwar Ujjain Mahakal Sawari: बाबा महाकाल की पांचवी शाही सवारी आज, पांच रूपों में देंगे दर्शन

Sawan Somwar Ujjain Mahakal Sawari: महाकाल नगरवासियों और दूर- दराज से पालकी यात्रा का आनंद लेने आये श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त मौजूद होंगे।

हाईलाइट्स

  • सावन के पांचवें सोमवार के पर बाबा महाकाल की पांचवी शाही सवारी निकलेगी, तैयारियां हुई पूरी।

  • सवारी परंपरागत मार्ग से नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल।

  • मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजित भगवान को सलामी देंगे।

  • रविवार रात को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला था जिसके तहत सभी निरीक्षकों ने संवेदनशील क्षेत्रों लिया जायजा।

Sawan Somwar Ujjain Mahakal Sawari: उज्जैन, मध्यप्रदेश। सावन के पांचवें सोमवार के मौके पर आज बाबा महाकाल की पांचवी शाही सवारी निकलेगी। उज्जैन में आज बाबा महाकाल की पांचवी शाही सवारी की तैयारियां हो रही है। बाबा महाकाल आज पांच रूप में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। महाकाल नगरवासियों और दूर- दराज से पालकी यात्रा का आनंद लेने आये श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त मौजूद होंगे। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

सवारी परंपरागत मार्ग से नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल

महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पहले महाकाल मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके बाद भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजित भगवान को सलामी देंगे। उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा।

भगवान महाकाल की सवारी को लेकर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए

इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई वापस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। भगवान महाकाल की सवारी को लेकर इस बार सुरक्षा इंतजाम और बढ़ाए गए हैं। सवारी मार्ग की लगभग 40 ऊंची बिल्डिंग की छत से भी पुलिस सवारी के पूरे इंतजाम पर नजर रखेगी।

पिछली बार साढ़े तीन लाख लोग व भजन मंडलियों में तय संख्या से अधिक सदस्यों के चलते पालकी को धीरे चलाना पड़ा था, जिसके चलते पालकी एक से सवा घंटे लेट मंदिर पहुंची थी। इस बार भजन मंडली में गेप न रहे और व्यवस्था सतत चलायमान रखने के निर्देश भी जारी किए हैं।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

बाबा महाकाल की सवारी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसीलिए रविवार रात को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला था जिसके तहत बाहर से आए सभी राजपत्रित अधिकारी बने निरीक्षकों को संवेदनशील क्षेत्रों को दिखाया गया। यह फ्लैग मार्च हरीफाटक से शुरू होकर नलिया बाखल, केडी गेट होते हुए अंकपात मार्ग पर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़े।

Sawan Somwar Ujjain Mahakal Sawari
Ujjain Mahakal Sawari: नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, भक्तों को चार दिव्य स्वरूपों में दे रहे दर्शन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com