MP में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, सीएम ने बैठक में दिए निर्देश

मध्यप्रदेश। प्रदेश में बारिश के कारण कई जिलों के स्कूलों की छुट्‌टी कर दी है, आज सुबह सीएम ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा बैठक कर ये निर्देश दिए है।
सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
सीएम शिवराज ने दिए निर्देशSocial Media

मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में हुई झमाझम बारिश की वजह से कई शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों के स्कूलों की छुट्‌टी कर दी है।

भोपाल में तेज हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं, भोपाल के तीनों बांध कलियासोत, भदभदा और कोलार के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं लगातार बारिश के कारण भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्‌टी कर दी है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ट्वीट कर लिखा-

भोपाल जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय, नवोदय सीबीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालय में दिनांक 16 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।

नर्मदापुरम में स्कूलों में छुट्‌टी :

भारी बारिश के कारण नर्मदापुरम में बाढ़ को खतरे को देखते हुए नगर पालिका ने नर्मदा किनारे की निचली बस्तियों के लोगों को राहत शिविरों में पहुंचने की सलाह दी है। लोग घरों में ताले लगाकर सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने भी लगे हैं। वहीं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्‌टी कर दी है।

जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया

जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम अरुण कुमार इंगले ने बताया जिले में विगत 24 घंटे से हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी शासकीय, अशासकीय व केंद्रीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें, जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा व तवा, बारना एवं बरगी जलाशय से पानी छोड़ जाने के दृष्टिगत पूरी प्रशासनिक टीम अलर्ट मोड पर रहे। निचली बस्तियों की सतत निगरानी की जाए। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी SDM,CMO एवं जनपद CEO सहित सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने सेठानी घाट पहुंचकर जल स्तर का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन अलर्ट हैं। SDM,CMO एवं होमगार्ड का बल निरंतर निचली बस्तियों में निगरानी बनाएं हुए है। मुनादी की कार्रवाई की गई है। जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल राहत पुनर्वास केंद्रो पर लोगों को शिफ्ट किया जाएगा।

बारिश से उत्पन्न स्थिति की CM ने बैठक की

वहीं, बारिश से उत्पन्न स्थिति की आज सुबह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा- नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में लगातार तेज बारिश के कारण नर्मदा और बेतवा में जलस्तर बढ़ रहा है। हम निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बांधों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा कर नियंत्रित तरीक़े से गेट खोलकर नर्मदा और बेतवा के जलस्तर को सामान्य रखने का प्रयास कर रहे हैं।

सीएम ने कहा- प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और निरंतर स्टेट सिचुएशन रूम के संपर्क में हूं। आज प्रात: मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से फोन पर चर्चा की है। आज प्रात: कमिश्नर नर्मदापुरम, कलेक्टर नर्मदापुरम रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर से फोन पर आवश्यक निर्देश दिए हैं। लगातार बारिश के कारण बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोलने के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा है। हम डैम से रेगुलेट कर पानी छोड़ रहे हैं, जिससे कोई अप्रिय स्थिति ना बने।

मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिन निचली बसाहट के गांवों और बस्तियों को ख़ाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाये, उसका पालन अवश्य करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com