भोपाल विज्ञान मेला किया रद्द
भोपाल विज्ञान मेला किया रद्दSocial Media

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में आयोजित होने वाला विज्ञान मेला रद्द

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या फिर तेजी से बढ़ने लगी है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में विज्ञान मेला भी रद्द कर दिया गया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही एमपी में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या फिर तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाला विज्ञान मेला भी रद्द कर दिया गया है।

आज से भोपाल के जंबूरी मैदान पर लगने वाला विज्ञान मेला रद्द :

बता दें, कोरोना संक्रमण से बचाव को लकेर मध्यप्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है इस बीच अब आज से भोपाल के जंबूरी मैदान पर लगने वाला विज्ञान मेला रद्द किया गया है। वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल में धारा 144 लगाई गई है।

बताते चलें कि, नौंवा विज्ञान मेला 7 से 10 जनवरी तक भोपाल के जंबूरी मैदान भोपाल में होना था। इस मेले का आयोजन वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् तथा विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में निरंतर किया जा रहा है, कहा जा रहा था विज्ञान मेले में कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाएगा। मास्क और सेनेटाइजर की अनिवार्यता के साथ जिला प्रशासन द्वारा एक वेक्सीन सेंटर एवं क्लीनिक की भी व्यवस्था की जाएगी। लेकिन कोरोना को बढ़ते संक्रमण की वजह से पाबंदियां बढ़ाई जा रही है। और भोपाल में आयोजित होने वाला विज्ञान मेला भी रद्द कर दिया गया है।

MP में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

एमपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को गाइडलाइंस का पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं एवं आमजन को कोरोना से बचाव हेतु निरंतर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु समझाइश दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com