ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर सांकेतिक चित्र

सिंधिया ने निर्देश दिए,एसपी और टीआई बदले, फिर भी गायब 379 ऑक्सीजन सिलेंडर का नहीं चला पता

Gwalior news : जेएएच के कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि जेएएच में ऑक्सीजन नोडल अधिकारी डॉ.आशीष माथुर के निर्देश पर दान में मिले सिलेंडरों की रंगाई पुताई कराई गई थी ।

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जयारोग्य अस्पताल से गायब हुए 379 ऑक्सीजन सिलेंडर का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। गायब ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच करने के निर्देश केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दे चुके हैं। वहीं एसपी और थाना प्रभारी भी बदल चुके हैं। उसके बाद भी जेएएच से गायब हुए या कराने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

जयारोग्य अस्पताल से गायब हुए ऑक्सीजन सिलेंडर को करीब एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है। गत दिवस जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अस्पताल का निरीक्षण किया था, वहीं एसपी अमित सांघी को निर्देश दिए थे कि जांच पूरी कर मुझे रिपोर्ट करें। सिंधिया के निर्देश मिलते ही पुलिस अमला थोड़ा एक्टिव हुआ और जेएएच से जानकारी मांगी। इधर, जेएएच प्रबंधन ने भी चार कार्टन भरकर दस्तावेज थाने पहुंचा दिये। लेकिन, अब इन कार्टन में भरे दस्तावेजों को कौन पढ़े, इससे बचने के लिए पुलिस अफसरों ने जेएएच प्रबंधन से आंतरिक जांच की गई उसकी रिपोर्ट मांग ली। लेकिन, प्रबंधन उन्हें जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करा सका। इससे वह जांच भी शुरू नहीं हो पाई। यह हालत तब हैं जब केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं कार्रवाई करने के लिए बोल चुके हैं। इधर, ग्वालियर एसपी और कम्पू थाना प्रभारी भी बदल गए हैं। उसके बाद भी इस जांच को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कतई प्रयास नहीं किया, ऐसा प्रतीत होता है।

जांच के नाम पर बहाने बना रही पुलिस

जेएएच प्रबंधन पर ऑक्सीजन सिलेंडर पर रंगाई पुताई कराने का आरोप लगा था। जेएएच के कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि जेएएच में आक्सीजन के नोडल अधिकारी डॉ.आशीष माथुर के निर्देश पर दान में मिले सिलेंडरों की रंगाई पुताई कराई गई थी। तब यह मामला काफी उछला था। इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में एससएसपी अमित सांघी को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद जेएएच अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ ने सिलेंडर से संबंधित सभी दस्तावेज कंपू थाना पुलिस को उपलब्ध करा दिए गए थे। इसके बाद भी पुलिस जांच के नाम पर बहाने बना रही है।

नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट

जेएएच में चोरी गए ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच के लिए गजराराजा मेडिकल कालेज के तत्कालीन डीन डॉ.समीर गुप्ता ने जांच समिति गठित की थी, लेकिन सिलेंडर चोरी के मामले में जांच समिति ने भी खानापूर्ति की और जांच रिपोर्ट अबतक नहीं सौंपी। इधर जेएएच प्रबंधन का कहना था कि सिलेंडर सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के स्टोर से गायब हुए हैं।

इनका कहना है

चोरी गए ऑक्सीजन सिलेंडर के मामले में मेरे द्वारा ही सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस को भी हमने सिलेंडरों से जुड़े सभी दस्तावेज भी उपलब्ध करा दिये हैं। हम भी चाहते हैं जांच हो और इसमें जो भी लिप्त हो उस पर कार्रवाई हो।

डॉ.आरकेएस धाकड़ अधीक्षक जयारोग्य अस्पताल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com