वैक्सीनेशन के वर्ल्ड रिकॉर्ड का श्रेय सीएम और प्रशासन को जाता है: सिंधिया

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वैक्सीनेशन ‌में मध्यप्रदेश ‌ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है, टीकाकरण महाअभियान के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कही ये बात।
वैक्सीनेशन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर बोले सिंधिया
वैक्सीनेशन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर बोले सिंधियाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक के लिए मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyan) की शुरूआत हुई, जिसके तहत देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुआ है, कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा

बता दें कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश का प्रशासन, सभी जन सेवक और सबसे खास मध्य प्रदेश की जनता को जाता है वही सिंधिया ने सभी के साथ साथ मीडिया को भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए थैंक्स कहा है, सिंधिया ने कहा कि मीडिया ने भी वैक्सीनेशन के लिए मध्य प्रदेश की जनता को जागरुक करने का काम किया है।

सांसद सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा, सिंधिया ने कहा, जनता ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के भ्रम फैला रहे थे, ऐसे तमाम लोग अब खुद भाग-भाग कर हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन के लिए जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विरोधियों पर हमला बोलता हुए कहा कि जिन लोगों ने टीकाकरण के खिलाफ अफवाहों का बाजार गर्म किया था, वैक्सीनेशन के बारे में गलत जानकारी जनता के बीच में फैला रहे थे, आज वहीं लोग भाग-भाग कर टीका लगवा रहे हैं।

वैक्सीन को लेकर गलतफहमी फैलाने की राजनीति करने वालों को जनता ने दोबारा आइना दिखाया है, जनता उन्हें बार-बार आईना दिखाती रहेगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा

वहीं, शरद पवार के दिल्ली निवास पर थर्ड फ्रंट के नेताओं की हुई बैठक के बारे में बोले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया- मेरी आदत है मैं विपक्षी दलों पर ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करता, विपक्षी दलों का काम वह जाने, मेरा तो सीधा सिद्धांत है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो देश हित में किया जा रहा है उसकी बात करना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com