मुझे कुर्सी की नहीं विकास की चिंता रहती है : सिंधिया
मुझे कुर्सी की नहीं विकास की चिंता रहती है : सिंधियाPriyanka Yadav -RE

मुझे कुर्सी की नहीं विकास की चिंता रहती है : सिंधिया

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ वल्लभ भवन से बाहर नहीं निकले तो समझ सकते हो कि उन्हें विकास की कितनी चिंता होगी।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। राजनीति व कुर्सी का लक्ष्य मेरा कभी नहीं रहा बल्कि जनसेवा का लक्ष्य लेकर आगे चलता हूं और जो इस लक्ष्य से भटकता है तो झंडा लेकर खड़ा हो जाता हूं। यह बात राज्यसभा सांसद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही।

सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने विकास व प्रगति की अनदेखी की थी ओर जो जनता के साथ वादा खिलाफी भी की थी। कहा कुछ था और किया कुछ। वादा किया था ऋण माफ करेगें, कन्या दान में 51 हजार देगें ओर युवाओं को 4 हजार रुपए भत्ता देगें, लेकिन हुआ क्या सबको पता है और नहीं पता तो मैं बताता हूं कि भष्टाचार, ट्रांसर्फर उद्योग, रेत का अवैध उत्खनन। जबकि हमारी सोच है भ्रष्टाचारी बंद करो विकासकारी शुरू करो। सिंधिया ने बताया कि वह राजनीति में सिर्फ ओर सिर्फ जनसेवा के लिए है यही मेरी दादी ने किया और यही मेरा पिताश्री ने किया। मेरे परिवार को कभी भी कुर्सी की चिंता नहीं रही। राज्यसभा सांसद सिंधिया ने एक सवाल के जवाब में बताया कि मैंने और मुख्यमंत्री ने मिलकर योजना बनाई है जो अंचल के विकास के लिए है और यह अब दिखने भी लगा है। भाजपा में आकर विकास की योजना शिवराज सिंह के साथ बैठकर बनाई ताकि अंचल में विकास का पहिया घूमने लगे क्योंकि कांग्रेस सरकार ने विकास पूरी तरह से बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ वल्लभ भवन से बाहर नहीं निकले तो समझ सकते हो कि उन्हे विकास की कितनी चिंता होगी।

सिंधिया ने कहा कि हमसे धोखेबाज कहा जा रहा है, लेकिन जनता को धोखा तो कांग्रेस ने दिया। मैने तो वचन जो दिए थे उस पर जब अमल नहीं हुआ तो झंडा उठाया था, क्योंकि मेरा हमेशा से लक्ष्य रहा है जो जनता से कहा है उसे किसी भी हालत में पूरा करना। सिंधिया ने बताया कि चंबल एक्सप्रेसवे की किसी ने कल्पना नहीं की थी, लेकिन वह काम शुरू होने वाला है और सिर्फ भाजपा सरकार को जमीन लेकर देना है। एक्सप्रेस वे के बनने के बाद उसके किनारे उद्यौगिक इकाईया स्थापित होंगी जिससे युवाओ को रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com