सीहोर बोरवेल घटना
सीहोर बोरवेल घटनाSudha Choubey - RE

सीहोर बोरवेल घटना पर कमलनाथ ने जताया दुख, CM शिवराज ने प्रशासन को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

सीहोर, मध्य प्रदेश। मुंगावली में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना पर कमलनाथ ने दुख जताते हुए बच्ची के सुरक्षित होने की कामना की।

सीहोर, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिराने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम गांव पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। वहीं, इस घटना पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दुख जताते हुए च्ची के सुरक्षित होने की कामना की है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।

कमलनाथ ने की बच्ची की सुरक्षित होने की कामना:

वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सीहोर जिले के बड़ी मुगावली गांव में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाहा के बोरवेल में गिरने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। बचाव दल सृष्टि को बचाने के लिये प्रयासरत है। मैं ईश्वर से सृष्टि के सुरक्षित होने की कामना करता हूँ।"

उन्होंने कहा कि, "खुले बोरवेल बच्चों के लिये काल बनते जा रहे हैं। प्रशासन यदि मुस्तैदी से खुले बोरवेल को बंद करवाता तो ये नौबत नहीं आती। प्रदेश में खुले बोरवेल बंद करवाने के लिये फिर से अभियान चलाया जाना चाहिये ताकि, किसी मासूम और परिजनों को अप्रिय स्तिथि से बचाया जा सके।"

शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान:

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, "सीहोर के ग्राम मुंगावली में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई, एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई और बेटी को बोरवेल से निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।"

उन्होंने कहा कि, "मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। मैं भी सतत प्रशासन के संपर्क में हूँ। रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए प्रयासरत है। बिटिया की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ।"

क्या है मामला:

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़ी मुंगावली निवासी राहुल कुशवाहा की ढाई वर्षीय बेटी सृष्टि मंगलवार दोपहर करीब 1:15 बजे घर के पास एक खेत में कुछ ही दिन पहले खोदे गए बोर में गिर गई। सृष्टि अपने मां रानी के सामने ही बोर में गिरी। और उसी ने इसकी सूचना अपने पति को दी। जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही एडीएम ब्रजेश सक्‍सेना और एसपी मयंक अवस्‍थी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। चार थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्‍या में पुलिस बल भी मौके पर पर मौजूद है। दो जेबीसी के अलावा पोकलेन मशीन भी खोदाई के लिए बुलवा ली गई है। बोलवेल में पाइप के जरिए आक्‍सीजन पहुंचाई जा रही है। गड्डे में कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। एंबुलेंस व चिकित्‍सकीय दल भी मौके पर मौजूद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com