महाकाल मंदिर में किये लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन
महाकाल मंदिर में किये लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शनRE-Bhopal

महाकाल मंदिर में किये लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन, 27 लाख रुपए से अधिक के लड्डुओं का लगा भोग

Seventh Monday of Sawan: सावन के सातवें सोमवार और नागपंचमी के अवसर पर महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिए उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़।

हाइलाइट्स :

  • 8 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए।

  • 24 घंटे तक खुले रहे भगवान नागचंद्रेश्वर के पट।

  • बाबा महाकाल की शाही सवार में भारी संख्या में भक्तों शामिल हुए।

Seventh Monday of Sawan: उज्जैन, मध्यप्रदेश। सावन के सातवें सोमवार और नागपंचमी के अवसर पर महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिए उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़। भगवान नागचंद्रेश्वर के पट श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा 24 घंटे तक खुले हुए थे। मंदिर समिति के अनुसार 8 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए। जानकारी के अनुसार सोमवार को 27 लाख रुपए से अधिक का लड्डू बिका।

सावन के सातवें सोमवार और नागपंचमी के अवसर पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ रही थी। सोमवार को भक्त दूर-दूर से नागपंचमी के अवसर पर महाकालेश्वर के शिखर पर विराजमान शिवलिंग रूप में भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने के लिए भी यहां आये थे। शाम को बाबा महाकाल की शाही सवार में भारी संख्या में भक्तों शामिल हुए।

श्रावण शुक्ल की पंचमी और नाग पंचमी के अवसर पर शाम 4 बजे निकली बाबा महाकाल की सवारी में लाखों की संख्या में भक्तों सगामील हुए। इसे लेकर मंदिर प्रबंधकों और प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई थी। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पूरे भारत से श्रद्धालु आये थे। आम तौर पर मंदिर में दर्शन के लिए महाकाल के पट सुबह 3 बजे से खुलते हैं लेकिन भक्तों के लिए भगवान नागचन्द्रेश्वरव के पट 24 घंटे खोले गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com