रतलाम जिले में बारिश का कहर, सीवेज लाइनें फेल होने से घरों में घुसा सीवेज का पानी

रतलाम शहर के लोग बारिश के साथ ही सीवेज लाइनें फेल होने के कारण नई परेशानी का भी सामना कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है, यहां सीवेज लाइनों को बिछे एक साल भी नहीं हुआ...
रतलाम जिले में बारिश का कहर, सीवेज लाइने फेल घरों में घुसा सीवेज का पानी
रतलाम जिले में बारिश का कहर, सीवेज लाइने फेल घरों में घुसा सीवेज का पानीRajexpress

रतलाम, मध्‍य प्रदेश। देश के कई राज्‍यों में इन दिनों झमाझम तेज बारिश हो रही है और बारिश लोगों के लिए बड़ी आफत बन रही है। हालात यह हो रहे हैं कि, बारिश का पानी सीवेज लाइनों को तक फैल कर रहा है। लोग पहले ही डेंगू व वायरल के कहर के संकट को झेल रहे हैं, अब ऐसे में सीवेज का गंदा पानी बाहर आने से एक और नई मुसीबत पैदा कर रहा हैै। दरअसल, इस तरह की स्‍थिति मध्‍य प्रदेश के रतलाम जिले में देखने को मिली है।

अमृत योजना के तहत एक साल पहले ही बनी है नई सीवेज लाइनें :

मध्‍य प्रदेश के रतलाम में कल शनिवार रात से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है एवं आज रविवार को भी यह जिला भारी बारिश के कहर का सामना कर रहा है। बारिश के कारण जिलेभर में नदी-नाले उफान के कारण सड़कों पर पानी भरा है। इस बीच शहर की सीवेज लाइने फेल हो गईं। हैरानी की बात तो यह है कि, इन सीवेज लाइनों को बिछे हुए एक साल भी पूरा नहीं हुआ और इसका सत्‍यनाश हो गया। नगर निगम द्वारा इस जिले में सीवेज लाइनों को बनाने या कहे बिछाने का कोई मललब ही नहीं रहा है, ऐसे कैसे सीवेज लाइनों को बनाया कि, जो एक साल भी नहीं टिकी और रतलाम शहर के लोग बारिश के संकट के साथ ही इसका परेशानी का भी सामना कर रहे है।

इसकी कुछ तस्‍वीरें भी समाने आई हैं, जिसमें आप देख सकते हैं, लोगों के घरों में कैसे पानी बह रहा है एवं भरा हुआ है। तो वहीं, सड़कें नदी व तालाब जैसी नजर आ रही है। बारिश के पानी की आफत के बीच सीवेज लाइनों के फेल होने व नालियों की सफाई समय से नहीं होने के कारण शहर के ऐसे हालात बने। ऐसे हालातों को देखने से नगर निगम पर सवाल उठता ही है कि, आखिर कैसे सीवेज लाइनों काे बिछाया कि, एक साल के अंदर की ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है।

24 घंटे में 3 इंच बारिश दर्ज :

इसके साथ यह भी बताते चलें कि, रतलाम शहर में बारिश के कारण डाट की पुल, पीएनटी कॉलोनी, शास्त्री नगर, चौमुखीपुल, हिम्मतनगर सहित कई इलाकों में घरों तक में पानी घुस गया, सड़कें भी जलमग्न है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 8:00 बजे से रविवार सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटे में रतलाम में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। तो वहीं, भू-अभिलेख विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे तक जिले में औसतन डेढ़ इंच बारिश हो चुकी है, जबकि रतलाम शहर में अब तक कुल साढे 36 इंच बारिश दर्ज की गई है। जावरा में अब तक 44 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है। इसके विपरित जिले में सबसे कम बारिश बाजना में दर्ज की गई है। बाजना में 28 इंच बारिश हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com