Controversy Over Statue Of Pandit Deendayal Upadhyay In Shahdol
Controversy Over Statue Of Pandit Deendayal Upadhyay In ShahdolRE-Bhopal

शहडोल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा ढकने पर विवाद, BJP ने की चुनाव आयोग से कलेक्टर को हटाने की मांग

Controversy Over Statue Of Pandit Deendayal Upadhyay In Shahdol: भाजपा का कहना है कि, शहडोल जिला कलेक्टर वंदना वैद्य पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस प्रकार के कार्य कर रहीं है।

हाइलाइट्स :

  • भाजपा का कहना है कि, प्रतिमा से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता।

  • शहडोल कलेक्टर को अन्यत्र पदस्थ करने की की जा रही मांग।

  • प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा कपड़े से ढका गया था।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शहडोल जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि, शहडोल जिला प्रशासन ने वर्षों पहले स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया है, यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने वाली बात है।

प्रतिमा से नहीं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन:

शहडोल शहर में स्थापित महापुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा कपड़े से ढकने की शिकायत पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। इनका कहना है कि, प्रतिमा के साथ न तो किसी राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है और न ही प्रतिमा ऐसी है कि उससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।

शहडोल जिला कलेक्टर पूर्वाग्रह से ग्रसित:

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी ने शिकायत में कहा है कि, पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर ढंका गया कपड़ा हटाकर उसे मूल स्वरूप में लाने के लिए आदेश शहडोल जिला प्रशासन को दिया जाए। शहडोल जिला कलेक्टर को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस प्रकार के कार्य करने पर उन्हें जिले से हटाकर अन्यंत्र पदस्थ किया जाए। इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी, चुनाव आयोग संबंधी विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल, पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com