यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान
यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान परेशानराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Shahdol : यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान

शहडोल, मध्यप्रदेश : यूरिया खाद की कालाबाजारी से जिले के ग्राम सिंहपुर के किसान अच्छे खासे परेशान हैं। यहाँ घंटो लाइन लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है।

शहडोल, मध्यप्रदेश। यूरिया खाद की कालाबाजारी से जिले के ग्राम सिंहपुर के किसान अच्छे खासे परेशान हैं। यहाँ घंटो लाइन लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। वहीं, आसपास के बड़े-बड़े व्यापारी समिति के लोगों से संपर्क कर दूसरे दरवाजे से दर्जनों बोरी यूरिया खाद निकलवा रहे हैं। वहीं, अपनी बारी के इंतजार में किसान हमेशा की तरह अगले दिन आने की बात सुन रहा है। जिसके चलते लहलहाती फसल दम तोड़ रही है।

बर्बाद हो रही फसल :

सिंहपुर के किसान धान के लहलहाते फसल यूरिया के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं। इससे किसानों के बीच मुसीबत खड़ी हो रही है। अतरे दूसरे बारिश के थमने के बाद किसान अपने धान के फसल में यूरिया देने के लिए खाद दुकानदारों के चक्कर लगा रहे हैं। विडंबना है कि ग्रामीण क्षेत्र के खाद दुकानों में यूरिया नहीं मिल पा रही है। पूछने पर एक खाद दुकानदार ने बताया कि यूरिया की कमी के कारण प्रतिदिन दर्जनों किसान वापस चले जाते हैं। इस बावत ग्रामीणों ने जि़म्मेदार विभाग से मांग की है कि गई है समिति की भरेसाही से भोले भाले किसानों को मुक्त किया जाए। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कई किसानों को नियमत: यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है। यूरिया की किल्लत जल्द दूर नहीं हुई तो किसान एकजुट होकर आंदोलन करने की बात कही।

पूर्व में भी केरोसिन पर हुई थी कालाबाजारी :

संभागीय मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत सिंहपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिंहपुर में बीते पखवाड़े में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें व्यापारी समिति के लोगों से सांठगांठ कर गैलन के गैलन केरोसीन पार कर रहे थे जिसकी वीडियो जिम्मेदार विभाग को भी सौंपी गई थी लेकिन मामले को ले देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिसका खामियाजा आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है समय रहते यदि इस समिति पर जिला प्रशासन नकेल नहीं करता तो आने वाले समय में किसानों को बड़े नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com